Move to Jagran APP

Mandi Tourism: पर्यटकों की जेब पर पड़ेगा असर, पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया होटलों के कमरों का किराया

पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों के लग्जरी कमरों के किराए में इजाफा किया है। ये इजाफा 25 से 40 फीसदी तक किया गया है। इस बढ़े हुए किराये का बोझ पर्यटकों की जेब पर पड़ेगा। वहीं पर्यटन विकास निगम पालमपुर के असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि ये बढ़ोतरी नए वित्तीय वर्ष में संसाधनों और सुविधाओं के अनुसार बढ़ाई गई हैं।

By Surinder Sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 01 Apr 2024 07:06 PM (IST)
Hero Image
पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया होटलों के कमरों का किराया।
संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर। पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों के लग्जरी कमरों के किराये में 25 से 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। इससे पर्यटकों को जोरदार झटका लगा है। प्रदेश भर में 50 से अधिक होटलों में अब पर्यटकों को अतिरिक्त किराया चुकाना होगा।

होटलों में बढ़ा 25 से 40 फीसदी किराया

जोगेंद्रनगर के होटल उहल में 25 से 40 प्रतिशत किराया बढ़ा है। 1400 रुपये में मिलने वाले कमरे का किराया 1600 तय किया गया है। डीलक्स रूम में चार सौ रुपये की बढ़ोतरी कर दो हजार रुपये किया गया है। वहीं, उहल सूट जिसका किराया 31 मार्च से पहले 1800 रुपये था इसे 2500 रुपये तय किया है। हिमाचल प्रदेश के मनाली, कुल्लू, धर्मशाला, शिमला, डलहौजी समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में करीब 58 होटल और कैफे पर्यटन विकास निगम के द्वारा संचालित किए जाते हैं, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक रात्रि ठहराव के लिए पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें: Himachal News: 'सुक्खू सरकार खो चुकी है बहुमत, सत्ता में रहने का अधिकार नहीं' पूर्व सीएम ठाकुर का कांग्रेस पर हमला

नए वित्तीय वर्ष में लागू की नई दरें

सहायक प्रबंधक हरविंद्र सिंह ने बताया कि पर्यटन विकास निगम की किराये की नई दरों की सूची में 25 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को लागू कर दिया गया है। पर्यटन विकास निगम के पालमपुर स्थित कार्यालय के असिस्टेंट जनरल मैनेजर कुलदीप चंद्र ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में होटलों में सुविधाओं व संसाधनों के हिसाब से नई दरें लागू की गई है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'मेरी नाक न कटे...,' मंडी रैली में सुप्रिया श्रीनेत और राहुल गांधी पर जमकर बरसीं कंगना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।