Himachal News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ सरकार पर बोला हमला, कहा- पांच साल में हुआ भ्रष्टाचार का नंगा नाच
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हुआ है और मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 21 Oct 2023 07:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मंडी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं।
उन्होंने कहा कि शराब, कोयला व खनन क्षेत्र में व्यापक धांधली हुई है। कांग्रेसी वहां सब कुछ खा और पी गए। हर क्षेत्र में करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां भ्रष्टाचार नहीं हुआ हो। शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने चारा खाया था।
छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर भी नहीं छोड़ा- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर भी नहीं छोड़ा। गंगाजल की सौगंध खाकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को शराब मुक्त बनाने का वादा किया था। कोविड के समय घर घर सप्लाई कर लोगों को शराब की लत लगा दी। 2000 करोड़ का शराब, 5000 करोड़ का कोयला और 1300 करोड़ का गौठान घोटला हुआ है।गोबर में भी करोड़ों रुपये की धांधली हुई है। कई मेयरों व उनके स्वजनों पर घोटाले के आरोप लगे थे। भाजपा ने साक्ष्य भी दिए थे। लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। भ्रष्टाचार और घोटालों से दुखी जनता ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त बनाने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें- 'प्रदेश में खुल रहे निजी शिक्षण संस्थानों पर लगाम लगाए सरकार', अधीनस्थ चयन बोर्ड के सेवानिवृत सचिव ने दिया बयान
विपक्ष तोड़ने और भाजपा कर रही जोड़ने का काम
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जाति व धर्म के नाम पर लोगों को बांटना कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की पुरानी आदत रही है। विकास के नाम पर इन लोगों के पास कुछ कहने व बताने को नहीं है। विपक्ष ने हमेशा लोगों को तोड़ने और भाजपा ने जोड़ने का काम किया है। भाजपा सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र पर काम कर रही है। लोगों को गरीब रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी सरकार ने किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।