Himachal News: 'चुनाव की शूटिंग पर आई हैं कंगना, PM के नाम पर...', विक्रमादित्य का भाजपा प्रत्याशी पर पलटवार
मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह इन दिनों चुनाव की शूटिंग पर आई है और चार जून के बाद अपनी फिल्मी दुनिया में लौट जाएंगी। उन्होंने कहा कि वह केवल प्रधानमंत्री के नाम का गुणगान कर वोट मांग रही है। भाजपा प्रत्याशी के पास क्षेत्र के विकास का कोई भी विजन नहीं है।
जागरण संवाददाता, उदयपुर। मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भाजपा प्रत्याशी (Kangana Ranaut) पर हमला बोला है।
भाजपा ने इस संसदीय क्षेत्र से एक ऐसे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है जिसे न तो अपने धर्म का कोई ज्ञान है और न ही प्रदेश के धर्म संस्कृति का। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने बौद्ध धर्म के प्रमुख दलाई लामा जी पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है उसे बौद्ध धर्म के अनुवाई कभी माफ नही करेंगे।
चार जून के बाद फिल्मी दुनिया में लौट जाएंगी कंगना: विक्रमादित्य
विक्रमादित्य ने कहा कि वह इन दिनों चुनाव की शूटिंग पर आई है और चार जून के बाद अपनी फिल्मी दुनिया में लौट जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में अपने वरिष्ठ नेताओं को जिस प्रकार दर किनार किया है उससे भाजपा के अंदर भी इस प्रत्याशी को लेकर बहुत बड़ा असंतोष है।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह मण्डी संसदीय क्षेत्र के विकास के एजंडे को लेकर चुनाव मैदान में है जबकि भाजपा प्रत्याशी के पास क्षेत्र के विकास का कोई भी विजन नही है। उन्होंने कहा कि वह केवल प्रधानमंत्री के नाम का गुणगान कर वोट मांग रही है।
अनुराधा राणा के लिए विक्रमादित्य सिंह ने मांगे वोट
विक्रमादित्य सिंह ने लाहुल स्पीति विधानसभा उपचुनाव में अनुराधा राणा को भी भारी बहुमत से विजय बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश विधानसभा में अनुराधा इस क्षेत्र की आवाज बनेगी।
आज लाहुल स्पीति जिला के उदयपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह का जनजातीय क्षेत्रों से बहुत ही लगाव था। वह इस क्षेत्र के लोगों समस्याओं से भली भांति परिचित थे और समय समय पर उन्हें दूर करते थे।यह भी पढ़ें: Himachal News: '4 जून को इंडी गठबंधन का कुनबा होगा धराशायी...', भाजपा अध्यक्ष बिंदल ने कांग्रेस पर कसा तंज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।