Himachal News: 'मंदिरों का करना होगा शुद्धिकरण', विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के खानपान पर किया तंज; पूछे ये सवाल
हिमाचल प्रदेश से मंडी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खानपान पर सवाल उठाए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कंगना में अगर इतनी हिम्मत हैं तो हमारे परिवार पर निजी आरोप लगाने के बजाय पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने के लिए कहें। पीएम नरेंद्र मोदी भी 15 वर्ष तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं।
जागरण संवाददाता, मंडी। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खानपान को लेकर एक बार फिर हमला बोला है।
सोमवार को द्रंग विधानसभा के टकोली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कंगना जिन-जिन मंदिरों में गई हैं। उन सबकी साफ सफाई यानी शुद्धिकरण करना होगा। यह बात वह नहीं देवनीति से जुडे़ लोग कह रहे हैं।
कंगना के खानपान को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं। इससे देव समाज व देव नीति के लोग आहत हैं। देव नीति के विपरीत कई तरह के प्रहार कर देव समाज को कलंकित करने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। देवभूमि में रहकर प्रदेश के लोग देव नीति पर निष्ठा व विश्वास रखते हैं।
पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने को कहें: विक्रमादित्य सिंह
वीरभद्र परिवार पर कुर्सी से चिपके रहने के आरोपों पर विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने उनके परिवार को यह आशीर्वाद दिया है,तभी उनके पिता स्व. वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।
यह भी पढ़ें: Himachal News: काजा में कंगना और जयराम ठाकुर के काफिले पर पथराव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए गो बैक के नारे
कंगना में अगर इतनी हिम्मत हैं तो हमारे परिवार पर निजी आरोप लगाने के बजाय पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने के लिए कहें। पीएम मोदी भी 15 वर्ष तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। अब 74 वर्ष की उम्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहें है। प्रदेश के भाजपा नेतृत्व को दरकिनार कर मोदी नाम की माला जप रही कंगना दो नावों की सवार है। जल्द उनकी नाव डूबने वाली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।