Move to Jagran APP

Mandi News: व्यवस्था हारी लेकिन पत्नी का हौसला नहीं, दिव्यांग पति को गोद में उठाकर पेशी के लिए पहुंची महिला

मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के लघु सचिवालय में प्रशासन की अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला। एसडीएम कोर्ट (SDM Court) में पेशी के लिए एक महिला अपने दिव्यांग पति को गोद में उठाकर चौथी मंजिल तक ले गई। कार्यालय में लिफ्ट की व्यवस्था न होने के कारण बुजुर्गों और दिव्यांगों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 24 Apr 2024 03:16 PM (IST)
Hero Image
दिव्यांग पति को गोद में उठाकर पेशी के लिए पहुंची महिला।
भुताशन शर्मा, सरकाघाट। मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के लघु सचिवालय में मंगलवार को व्यवस्था हारी,लेकिन एक पत्नी का हौसला नहीं। दिव्यांग पति को गोद में उठाकर पत्नी चौथी मंजिल तक ले गई। वहां एसडीएम कोर्ट में पेशी में हाजिरी भरी। पेशी के बाद फिर दिव्यांग पति को उठाकर नीचे लेकर आई।

आम लोगों के अलावा यहां जिनके कंधों पर व्यवस्था का दायित्व है उनका दिल भी नहीं पसीजा। आखिर पसीजता भी कैसे छह माह से ऐसा नजारा देखने के अभ्यस्थ जो हो चुके हैं। अफसरशाही के कानों पर अगर जूं रेंगी होती तो 60 वर्ष की सुकरी देवी को आज इस पीड़ा से नहीं गुजरना पड़ता। लघु सचिवालय में लगी लिफ्ट छह माह से खराब है। मरम्मत के लिए छह लाख रुपये की दरकार है। बात अभी पत्राचार तक सीमित है।

दरअसल टिक्कर पंचायत के धरमैणी गांव के 70 वर्ष के अपाहिज शंकर दास की भूमि विवाद को लेकर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में पेशी थी। उनका अपनी बहनों और ग्रामीणों के साथ भूमि विवाद चल रहा है। सरकाघाट उपमंडल मुख्यालय से टिक्कर 35 किलोमीटर दूर है। बस सुबह शाम आती जाती है। शंकर दास टिक्कर पंचायत का वार्ड सदस्य रह चुका है। कुछ वर्ष पहले अधरंग का अटैक पड़ने से वह दिव्यांग हो चुका है। चलने फिरने में असमर्थ है।

ये भी पढ़ें: Himachal CPS Appointment Case: सीपीएस नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट आज फिर करेगा सुनवाई, 12 भाजपा MLA ने दी थी चुनौती

छह महीने से खराब पड़ी लिफ्ट

अगर किसी कार्य से घर से बाहर जाना हो तो स्वजन वाहन की व्यवस्था करते हैं। पेशी के लिए शंकर दास को घर से वाहन में लेकर आए थे। लघु सचिवालय में पहुंच लिफ्ट से जाने लगे तो पता चला छह माह से खराब है। पत्नी सुकरी देवी ने शंकर दास को अपनी गोद में उठा और पहाड़ जैसा हौसला कर सीढ़ियों से होकर चौथी मंजिल पर पहुंच गई। सुकरी देवी की मदद के लिए बेटी ने भी हाथ बढ़ाया। कोई भाई न होने से वह अपने मां बाप के पास रहती है।

दिव्यांग और बुजुर्गों को होती परेशानी

लघु सचिवालय में आने वाले हर बुजुर्ग और दिव्यांग को रोजाना इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पेशी के लिए अधिकारियों ने कोई व्यवस्था बनाना उचित नहीं समझा। हिमाचल प्रदेश दिव्यांग कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि प्रशासान बजट का बहाना बनाकर छह माह से अपना पीछा छुड़ा रहा है। अगर लिफ्ट जल्द ठीक न हुई तो दिव्यांगजन स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।

एसडीएम सकराघाट स्वाति डोगरा ने कहा कि जल्द ही लिफ्ट ठीक करवा दी जाएगी। उनके कोर्ट में भूमि विवाद और लड़ाई झगड़े से संबंधित मामले सुनवाई के लिए लगे हुए थे।

ये भी पढ़ें: टांडा में पहली बार हुई ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरी, डॉक्टरों ने 55 साल की महिला को दिया नया जीवनदान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।