Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shimla Landslide: शिव मंदिर हादसे में अब तक 16 शव बरामद, अभी भी चार की तलाश जारी; छठे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी

Landslide in Shiv Temple of Shimla हिमाचल को प्राकृतिक आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। शिमला में हुए भारी भूस्खलन के बाद से लगातार एनडीआरएफ की टीमें और जवान मिलकर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। कल भी कई शव बरामद हुए जिससे मृतकों की संख्या 16 हो गई और अभी भी चार की तलाश की जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 19 Aug 2023 09:34 AM (IST)
Hero Image
शिमला में छठे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी

शिमला, राज्य ब्यूरो। Landslide in Shiv Temple of Shimla: हिमाचल को प्राकृतिक आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमने हिमाचल को प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है।

वहीं, अभी भी बादल फटने और भूस्खलन की खबरें लगातार सामने आ रही है, जिससे लोगों की मुसीबतें और बढ़ रही हैं। हालांकि इसी बीच एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

शिव मंदिर में हुए हादसे में अबतक 16 लोगों की मौत

शिमला में हुए भारी भूस्खलन के बाद से लगातार एनडीआरएफ की टीमें और जवान मिलकर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। शिव मंदिर में हुए भारी भूस्खलन के कारण अब तक 16 लोगों की जान चली गई है। भूस्खलन के छठे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, अभी भी और शव निकलने की आशंका है।

क्या बोले एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर नफीस खान?

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर नफीस खान ने कहा कि सर्च और बचाव अभियान का आज छठा दिन है। हमने कल 16 शव निकाल चुके हैं। चार अन्य शवों के लिए हमारा खोज अभियान जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हमें सब कुछ मैन्युअल रूप से करना है। वहीं, उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि हमें नहीं पता कि मड कितना गहरा है। पूरा उसका हटाने में काफी परेशानी होती है।

#WATCH | Himachal Pradesh: "Today is the sixth day of the search & rescue operation. We retrieved 16 bodies yesterday. Our search operation is underway for four other bodies that have been reported. NDRF, SDRF & Army teams are present at the spot. We are doing everything… https://t.co/mPPowDPQ96 pic.twitter.com/v7fCaUHUjW

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें