Move to Jagran APP

हिमाचल सरकार के 17 प्रशासनिक अधिकारी इधर से उधर

शिमला जलसंकट पर मेयर का भले ही कुछ न बिगड़ा हो, नगर निगम आयुक्त रोहित जम्वाल हटा दिए गए हैं।

By BabitaEdited By: Updated: Sat, 30 Jun 2018 11:22 AM (IST)
Hero Image
हिमाचल सरकार के 17 प्रशासनिक अधिकारी इधर से उधर
शिमला,  राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश सरकार के 17 आइएएएस व एचएएस अफसर बदल दिए गए हैं। शिमला जलसंकट पर मेयर का भले ही कुछ न बिगड़ा हो, नगर निगम आयुक्त रोहित जम्वाल हटा दिए गए हैं। एक्शन हुआ है.... पार्षदों को यह संदेश देने के लिए। उधर, पेचीदगियों से बचे रोहित जम्वाल निदेशक बन कर प्रदेशभर की प्रारंभिक शिक्षा देखेंगे। दिलचस्प यह है कि वीरभद्र सरकार में नगर निगम आयुक्त रहे पंकज राय पर ही इस पद के लिए सरकार की राय बनी है। पंकज अभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक थे। सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाहटा के साथ खटपट के कारण दो दिन पहले ही बदले गए एचएएस अफसर राम कुमार गौतम को फिर बदला गया है। वह कार्यकारी निदेशक राज्य विद्युत बोर्ड होंगे। मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह की पत्नी कुमुद सिंह अब पर्यटन निगम की एमडी होंगी।

प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना कार्मिक, शहर एवं ग्राम नियोजन व आवास के अलावा प्रशिक्षण एवं फॉरेन एसाइनमेंट के अतिरिक्त कार्यभार के साथ अध्यक्ष अपील सेल टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला भी होंगे। सचिव व निदेशक ऊर्जा, अजय शर्मा निदेशक वित्त राज्य बिजली बोर्ड, निदेशक कार्मिक का काम भी देखेंगे।

निदेशक परिवहन बलवीर चंद बड़ालिया रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटीज होंगे। 

वह निदेशक परिवहन भी होंगे। निदेशक व विशेष सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राकेश कंवर के पास निदेशक पर्यटन व नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। हंस राज चौहान निदेशक व विशेष सचिव पब्लिक फाइनेंस व एग्जामिनर लोकल ऑडिट को निदेशक अनुसूचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक व दिव्यांग व सचिव राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, डा. नरेश कुमार लट्ठ निदेशक अनुसूचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक व दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग व व सचिव राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को निदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन बनाया गया है।

पर्यटन निदेशक सुदेश कुमार मोख्टा अब एमडी एचपीएमसी होंगे। अबिद हुसैन सादिक विशेष सचिव वित्त, जिन्हें प्रबंध निदेशक एचपी एग्रोइंडस्ट्रीज कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था, को निदेशक पब्लिक फाइनेंस पब्लिक एंटरप्राइजिज व विशेष सचिव वित्त लगाया है। वह एमडी एग्रोइंडस्ट्रीज

कारपोरेशन का काम भी देखेंगे।

 

मानसी सहाय ठाकुर सहकारी बैंक की एमडी

सहकारी बैंक के एमडी का जिम्मा आइएएस मानसी सहाय को दिया गया है। वह चमन दिल्टा को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगी। मनमोहन शर्मा अब निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन होंगे। नरेश ठाकुर संयुक्त सचिव जनजातीय विकास व अतिरिक्त आयुक्त जनजातीय विकास होंगे। घनश्याम चंद अतिरिक्त सचिव सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य अब प्रबंध निदेशक मिल्कफैड हो गए हैं। मनोज तोमर सचिव

राज्य सूचना आयोग बनाया गया है। एकता कापटा अब संयुक्त सचिव सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग होंगी।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।