Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shimla News: लोकसभा चुनाव से पूर्व 30 बीडीओ तबदील, भारतीय चुनाव आयोग ने दिए अधिकारियों को बदलने के निर्देश

Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले अधिकारियों को बदलने की प्रक्रिया जारी है। इसी के तहत प्रदेश सरकार ने 30 बीडीओ को तबदील कर दिया है। जल्द ही आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को तबदील किया जा रहा है। इस संबंध में सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने तबादला करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

By Yadvinder Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Tue, 30 Jan 2024 06:34 PM (IST)
Hero Image
भारतीय चुनाव आयोग ने दिए अधिकारियों को बदलने के निर्देश (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, शिमला। लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को बदले जाने की प्रक्रिया जारी है। इसी के तहत प्रदेश सरकार ने 30 बीडीओ को तबदील कर दिया है। जल्द ही आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को तबदील किया जा रहा है। इस संबंध में सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने तबादला आदेश जारी कर दिए हैं।

इनका हुआ तबादला

इनमें ओम प्रकाश वर्तमान में परियोजना निदेशक कम जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम कम परियोजना अधिकारी, डीआरडीए, चंबा, जिला चंबा को परियोजना निदेशक कम जिला मिशन प्रबंधक, एनआरएलएम कम परियोजना अधिकारी, डीआरडीए सोलन, परियोजना निदेशक कम जिला मिशन प्रबंधक, एनआरएलएम कम परियोजना अधिकारी, डीआरडीए, हमीरपुर अस्मिता को परियोजना निदेशक कम जिला मिशन प्रबंधक, एनआरएलएम कम परियोजना अधिकारी डीआरडीए, कांगड़ा, परियोजना निदेशक कम जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम कम परियोजना अधिकारी लगाया है।

यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi: पुण्‍यतिथि पर CM सुक्‍खू और राज्‍यपाल ने गांधीजी को किया याद, पुष्‍पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

किसको कहां किया गया ट्रांसफर

वहीं डीआरडीए कांगड़ा चंद्रवीर को परियोजना निदेशक कम जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम कम परियोजना अधिकारी, डीआरडीए हमीरपुर, बीडीओ भरमौर अनिल कुमार को बीडीओ बालीचौकी, बीडीओ कांगड़ा तविन्दर कुमार छुरिया को बीडीओ गगरेट, बीडीओ बैजनाथ राकेश कुमार को बीडीओ द्रंग, बीडीओ द्रंग विनय कुमार को बीडीओ बैजनाथ, बीडीओ लंबागांव कांगड़ा सिकंदर को बीडीओ बमसन, बीडीओ बमसन हरी चंद अत्री को बीडीओ लंबागांव, बीडीओ परागपुर वीरेंद्र कुमार को बीडीओ हरोली, बीडीओ हरोली मुकेश कुमार को बीडीओ परागपुर, बीडीओ रैत कांगड़ा कंवर सिंह को बीडीओ सलूणी चंबा, बीडीओ सलूणी महेश चंद को बीडीओ रैत, बीडीओ नगरोटा सूरयां श्याम सिंह को बीडीओ मंडी सदर, बीडीओ मंडी सदर चेत राम को बीडीओ नगरोटा सूरयां लगाया है।

कुल्‍लू के अधिकारी भी शामिल

साथ ही बीडीओ बंजार केहर सिंह को बीडीओ बल्ह, बीडीओ बल्ह बशीर को बीडीओ नगरोटा बगवां, बीडीओ भुंतर निओन धरिया शर्मा को बीडीओ नालागढ़, बीडीओ नालागढ़ गौरव धीमान को बीडीओ भुंतर, बीडीओ धनोटू मान सिंह को बीडीओ बंजार, बीडीओ कुल्लू केसर सिंह को बीडीओ पंचरुखी, बीडीओ मशोबरा अंकित कोटिया को ग्रामीण विकास विभाग के राज्य मुख्यालय शिमला लगाया गया। 

यह भी पढ़ें: Himachal News: 'आपदा में केंद्र सरकार ने की भरपूर मदद', अनुराग ठाकुर ने PM मोदी की सराहना की

वहीं बीडीओ नारकंडा जगदीप सिंह को बीडीओ धर्मपुर सोलन, बीडीओ बसंतपुर स्पर्श शर्मा को बीडीओ चुराग मंडी, बीडीओ जुब्बल करण सिंह को बीडीओ पांवटा साहिब, बीडीओ बंगाणा सुरेंद्र कुमार को बीडीओ फतेहपुर, बीडीओ फतेहपुर सुभाष चंद को बीडीओ बंगाणा, बीडीओ नूरपुर सुषमा कुमारी को बीडीओ धनोटू, बीडीओ नगरोटा बगवां राजेश सिंह बीडीओ कांगड़ा, बीडीओ निचार प्यारे लाल को बीडीओ नारकंडा लगाया है।