Himachal Lok Sabha Election 2024: प्रदेश के 7992 मतदान केंद्रों में 369 क्रिटिकल, अर्ध सैनिक बलों की तैनाती
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में हिमाचल प्रदेश में मतदान किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन से लेकर सुरक्षाबल किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाह रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में कुल 7992 मतदान केंद्रों में से 369 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। वहीं क्रिटिकल केंद्रों को लेकर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।
राज्य ब्यूरो,शिमला। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में हिमाचल प्रदेश में मतदान किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश में कुल 7992 मतदान केंद्रों में से 369 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 118 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं, जबकि सिरमौर में 58 तथा ऊना में 51 क्रिटिकल श्रेणी के मतदान केंद्र हैं।
इन जगहों पर बनाए गए क्रिटिकल मतदान केंद्र
इसके अतिरिक्त सोलन में 45 तथा चंबा में 20 क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। हमीरपुर में 17, बिलासपुर, मंडी तथा शिमला में 16-16, किन्नौर में सात, कुल्लू में तीन तथा लाहौल-स्पीति में केवल दो क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। क्रिटिकल मतदान केंद्रों में अर्ध सैनिक बलों के सशस्त्र बल को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election: विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग तैयार, 62 मतदाता डालेंगे वोट
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: आज 37 प्रत्याशियों में से चार सांसद चुनेंगे हिमाचली, कंगना रनौत और अनुराग ठाकुर चुनावी मैदान में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।