Lok Sabha Election: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए 37 उम्मीदवार मैदान में उतरे, विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे 27 प्रत्याशी
Lok Sabha Election 2024 हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 37 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। वहीं विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 प्रत्याशी उपचुनाव लड़ेंगे। हमीरपुर और मंडी संसदीय क्षेत्रों में किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। जांच के बाद वैध रूप से नामांकित सभी 12 उम्मीदवार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और 10 उम्मीदवार मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में चारों संसदीय सीटों से तीन उम्मीदवारों जिनमें शिमला संसदीय सीट से दो ने जबकि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने नामांकन वापिस लिया है। जबकि छह विधानसभा सीटों के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिए हैं। ऐसे में अब चार संसदीय सीटों के लिए 37 और छह विधानसभा सीटों के लिए 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं लिया वापस
हमीरपुर और मंडी संसदीय क्षेत्रों में किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। जांच के बाद वैध रूप से नामांकित सभी 12 उम्मीदवार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और 10 उम्मीदवार मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक से केवल एक उम्मीदवार संजीव गुलेरिया ने अपना नाम वापस ले लिया है, जिससे 10 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए सुजानपुर और गगरेट में दो-दो जबकि धर्मशाला, लाहौल-स्पिति, कुटलैहड़ तथा बड़सर से कोई भी नामांकन वापिस नहीं हुआ।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से 10 उम्मीदवार मैदान में
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से राजीव (62) भारतीय जनता पार्टी, आनन्द शर्मा (71) इंडियन नेशनल कांग्रेस, अचल सिंह (59) निर्दलीय, नारायण सिंह डोगरा (64) हिमाचल जनता पार्टी, रेखा रानी (41) बहुजन समाज पार्टी, केहर सिंह (53) निर्दलीय, भुवनेश कुमार (49) राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, जीवन कुमार (34) अखिल भारतीय परिवार पार्टी, देव राज (71) राष्ट्रीय समाज दल तथा एडवोकेट संजय शर्मा (56) निर्दलीय नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 12 मैदान में
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग सिंह ठाकुर (50) भारतीय जनता पार्टी, सतपाल सिंह रायजादा (54) इंडियन नेशनल कांग्रेस, रमेश चंद सारथी (50) निर्दलीय, हेम राज (62) बहुजन समाज पार्टी, गोपी चन्द (69) निर्दलीय, गरीब दास कटोच (66) निर्दलीय, अरूण अंकेश स्याल (34) एकम स्नातन भारत दल, कुलवंत सिंह (56) भारतीय जवान किसान पार्टी, जगदीप कुमार (38) राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, सुमित (32), अखिल भारतीय परिवार पार्टी, सुरेन्द्र कुमार (53) तथा नंद लाल (65) निर्दलीय नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं।यह भी पढ़ें: Himachal News: '4 जून को इंडी गठबंधन का कुनबा होगा धराशायी...', भाजपा अध्यक्ष बिंदल ने कांग्रेस पर कसा तंज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।