Move to Jagran APP

विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले सीएम सुक्खू ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, हो सकते हैं कई बड़े फैसले

हिमाचल प्रदेश में 13 जुलाई को विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आएंगे। उससे एक दिन पहले यानी 12 जुलाई को सीएम सुक्खू ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में माननीयों के 84 लाख के भुगतान को माफ करने का निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में खाली पड़े पदों को भरने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है।

By Parkash Bhardwaj Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 08 Jul 2024 06:42 PM (IST)
Hero Image
12 जुलाई को होगी सुक्खू सरकार की कैबिनेट (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में हो रहे तीन विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम आने से एक दिन पहले 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। माननीयों की 84 लाख से अधिक की आवासीय देनदारियों को माफ करने का निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जा सकता है। 94 हजार करोड़ रुपये की देनदारियों के बोझ तले दबे हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने के लिए पर्यटन ही एक मात्र सहारा है।

होम स्टे के लिए नई नीति ला सकती है सरकार

प्रदेश की आर्थिकी में पर्यटन का करीब 9 फीसदी योगदान है तथा सरकार होम स्टे के लिए नई नीति लाकर अपने वित्तीय संसाधनों में वृद्धि करना चाहती है। होम स्टे में वित्तीय संसाधनों की संभावनाओं को तलाशने के लिए सरकार ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल उपसमिति गठित की है।

जिसमें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी सदस्य है। मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक 11 जुलाई को होगी।

बैठक में होम स्टे को लेकर गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की सिफारिशों को चर्चा के लिए लाया जाएगा। इसमें होम स्टे इकाइयों के निर्माण में धारा-118 में रियासत देने संबंधी निर्णय लिया जा सकता है, ताकि इसमें बाहरी निवेशकों के लिए निवेश का रास्ता खुल सके।

सरकार होम स्टे को बिना पंजीकरण संचालन की अनुमति भी नहीं देगी। यानी बिना होम स्टे संचालन पर जुर्माना बढ़ेगा और दोबारा से पंजीकरण करवाने की अवधि भी निर्धारित होगी।

शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में भी भरे जा सकते हैं खाली पद

सरकार की तरफ से इससे पहले विधानसभा में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और रजिस्ट्रीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 को प्रस्तुत किया जा चुका है, जिसमें फिर से संशोधन किया जा सकता है।

मंत्रिमंडल बैठक में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में खाली पड़े पदों को भरने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्तावों के आधार पर निर्णय लिया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि 3 विधानसभा क्षेत्रों देहरा, नालागढ़ एवं हमीरपुर उपचुनाव का प्रचार थमने के बाद प्रदेश सचिवालय की रौनक लौट आएगी। इसके तहत मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी सरकारी कामकाज में जुट जाएंगे।

अगस्त में होना है विधानसभा का मानसून सत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त माह में शिमला में ही होगा। ऐसे में मंत्रिमंडल की 12 जुलाई को होने वाली बैठक या फिर इसके बाद निर्णय लिया जा सकता है।

बजट सत्र में सरकार पर आए संकट के बाद प्रदेश 9 उपचुनावों की प्रक्रिया से होकर गुजरा है। इसमें से 3 उपचुनाव की प्रक्रिया मानसून सत्र से पहले पूर्ण हो जाएगी, जिससे विधानसभा की सभी रिक्तियों को भर लिया जाएगा।

बजट सत्र में संकट में आई प्रदेश सरकार 4 उपचुनाव जीतने के बाद सत्तारुढ़ कांग्रेस के विधायकों की संख्या 38 हो गई है। यानी अब सत्तारुढ़ दल 3 उपचुनाव भी हार जाता है, तो भी उसके पास पूर्ण बहुमत है।

यह भी पढ़ें- Himachal By-Election: 'भाजपा ने नोट के दम पर रची सरकार गिराने की साजिश', देहरा में प्रचार के दौरान सीएम सुक्खू ने बोला हमला

उपचुनाव के बाद प्रशासनिक फेरबदल संभव

विधानसभा उपचुनाव के बाद प्रशासनिक फेरबदल की संभावना बनी हुई। इसके तहत आईएएस., एचएएस, आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा सकता है।

आगामी समय में प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. अमनदीप गर्ग, रोहन चंद ठाकुर, मानसी सहाय ठाकुर सहित कई अन्य के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अटकलें भी लगाई जा रही है।

ऐसे में यदि अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाते हैं, तो उनके स्थान पर दूसरे अधिकारियों को दायित्व सौंपा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Himachal By Election 2024: श्रीकांत शर्मा के दौरे के बाद एक्शन मोड में आई BJP, अनुराग ठाकुर ने की ताबड़तोड़ रैलियां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।