Himachal News: सीआईआई के प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम से मुलाकात, राज्य में नए निवेश पर दिया जोर
शुक्रवार को भारतीय उद्योग परिसंघ की हिमाचल इकाई ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। इस मुलाकात में राज्य में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इकाई के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता और उपाध्यक्ष गगन गुप्ता कर रहे थे।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 20 Jan 2023 05:06 PM (IST)
शिमला, एएनआई। हिमाचल प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। राज्य में नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ की हिमाचल इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री के सामने उन विचारों पर चर्चा की गई, जिनसे राज्य में निवेश के नए रास्ते बनेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इकाई के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता और उपाध्यक्ष गगन गुप्ता कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Justice Sabina बनीं हिमाचल प्रदेश HC की कार्यवाहक चीफ जस्टिस, CJI ए ए सैयद की सेवानिवृत्ति के बाद संभालेंगी पद
निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो का हो निर्माण
शुक्रवार को हुई इस मुलाकात में भारतीय उद्योग परिसंघ की हिमाचल इकाई ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया। ईकाई का कहना है कि हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए नए निवेश की आवश्यकता है।सीआईआई हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने शुक्रवार को कहा, "हम निवेशकों की सुविधा के लिए राज्य में निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो का निर्माण चाहते है। हम हमेशा से राज्य में निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो के निर्माण की वकालत करते आए हैं।"सुबोध गुप्ता ने कि प्रदेश में नए रोजगार और युवाओं के लिए लगातार निवेश पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा,"निवेशकों के लिए वन-स्टॉप-शॉप समाधान की आवश्यकता है, जिससे हर रोज होने वाले हर एक निवेश प्रस्ताव पन नजर बनाए रख सके। नए निवेश से न सिर्फ राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
टाउनशिप बनाकर दी जाएं सुविधाएं
शुक्रवोर को हुई बैठक में सीआईआई हिमाचल प्रदेश ने राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों को रहने योग्य बनाने के मुद्दे को भी सीएण के सामने रखा। इसमें ये कहा गया कि हिमाचल सरकार को औद्योगिक क्षेत्रों में अत्याधुनिक सुवीधाओं से लैस रहने वाली एक टाउनशिप बनानी चाहिए।इस टाउनशिप में अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, शॉपिंग मॉल और अन्य सभी सुविधाएं हो, ताकि यहां रहने वाले लोगों को कहीं बाहर न जाना पड़े।
यह भी पढ़ें: शिमला में 23 दिन बाद बूस्टर डोज शुरू, कई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद टीका लगवाने पहुंच रहे लोग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।