Move to Jagran APP

Himachal News: हिमाचल में हुई राज्‍यसभा वोटिंग को लेकर HC पहुंचे मनु सिंघवी, लॉटरी सिस्‍टम के खिलाफ दर्ज की याचिका

Himachal News हिमाचल प्रदेश में हुई राज्‍यसभा वोटिंग को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हाई कोर्ट पहुंचे हैं। उन्‍होंने वोटिंग में इस्‍तेमाल हुई लॉटरी सिस्‍टम के खिलाफ कोर्ट में याचिका दर्ज की है। उन्‍होंने कहा कि पर्ची निकालकर जीत हासिल करना गलत ही है। पर्ची निकलने के हिसाब से जिस उम्मीदवार की जीत होनी चाहिए थी लेकिन उल्टा दूसरे उम्मीदवार को जितवाया गया जो कि गलत धारणा है

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 06 Apr 2024 01:34 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में हुई राज्‍यसभा वोटिंग को लेकर HC पहुंचे मनु सिंघवी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्यसभा सीट पर कांग्रेस के पास बहुमत के बाबजूद बड़ा उल्टफेर हुआ था। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी को मिली हार अभी भी हिमाचल की सियासत में छाई हुई है।

अभिषेक मनु सिंघवी आज विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश उच्च न्यामनुयालय पहुंचे और राज्यसभा वोटिंग में बराबरी के बाद पर्ची सिस्टम से निकाले गए परिणामों को अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

अभिषेक मनु सिंघवी ने पर्ची सिस्‍टम को बताया गलत

अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है की जब दोनों ही उम्मीदवारों को 34-34 वोट प्राप्त हुए और बाद में जब पर्ची से नाम निकाले गए लेकिन इस पर्ची सिस्टम में जिस तरह से उम्मीदवार को जीत मिली वह गलत है।

यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'कांग्रेस का घोषणापत्र सिर्फ झूठे दावे-वादों का पुलिंदा...', सुक्‍खू सरकार पर बरसे अनुराग ठाकुर

पर्ची निकलने के हिसाब से जिस उम्मीदवार की जीत होनी चाहिए थी, लेकिन उल्टा दूसरे उम्मीदवार को जितवाया गया जो कि गलत धारणा है, इसके खिलाफ उन्होंने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

अभिषेक मनु सिंघवी ने हाई कोर्ट में दी चुनौती

27 फरवरी को हिमाचल राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव हुआ था जिसमें तीन निर्दलीयों समेत छह कांग्रेस बागी विधायकों ने कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ वोट दिया था।

यह भी पढ़ें: भाजपा MLA सुधीर शर्मा ने CM सुक्खू के खिलाफ खोला मोर्चा, मुख्यमंत्री को जारी किया मानहानि का नोटिस

68 सदस्यों वाली हिमाचल विधानसभा में 34-34 पर मामला अटक गया था। टाई होने के बाद लॉटरी सिस्टम से नाम निकाला गया जिसमें हर्ष महाजन को विजयी घोषित किया गया। अब लॉटरी सिस्टम की प्रक्रिया को अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा हिमाचल हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।