Move to Jagran APP

Shimla News: 'राजनीति के लिए फिट नहीं अभिनेत्री, बॉलीवुड है उनकी प्राथमिकता'; कंगना के चुनाव लड़ने पर बोले विक्रमादित्‍य

Mandi Lok Sabhi Seat हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा से चुनाव लड़ने वाली कंगना रनौत पर विक्रमादित्‍य सिंह ने सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने कहा कि कंगना ने बॉलीवुड में योगदान दिया है और हमारे राज्‍य को गौरवान्वित किया है। मैंने उनकी कई फिल्‍में देखी हैं जो काफी अच्‍छी हैं। लेकिन राजनीतिक मैदान उनके लिया एकदम नया है। भाजपा के उम्‍मीदवार के रूप में हम कंगना का सम्‍मान करते हैं।

By Agency Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 25 Mar 2024 06:12 PM (IST)
Hero Image
कंगना के चुनाव लड़ने पर बोले विक्रमादित्‍य (फाइल फोटो)
शिमला, एएनआई। Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंडी से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मैदान में उतारा है। इसके बाद राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता विक्रमादित्‍य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भी अभिनेत्री के चुनाव लड़ने पर अपना बयान दिया है।

मंडी के लोगों को करना है सही फैसला: विक्रमादित्‍य सिंह

लोक निर्माण मंत्री ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राज्‍य के लोगों के हाथ में है तय करें कि उन्‍हें राजनेता को चुनना है या फिर स्‍टारडम के नाम पर वोट मांगने वाले को। हालांकि विक्रमादित्‍य ने कंगना रनौत के बॉलीवुड करियर की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि कंगना ने बॉलीवुड में योगदान दिया है और हमारे राज्‍य को गौरवान्वित किया है। मैंने उनकी कई फिल्‍में देखी हैं जो काफी अच्‍छी हैं। लेकिन राजनीतिक मैदान उनके लिया एकदम नया है।

राजनीतिक मैदान में फिट नहीं है कंगना: लोक निर्माण मंत्री

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भाजपा के उम्‍मीदवार के रूप में हम कंगना का सम्‍मान करते हैं। इसके साथ ही बीजेपी से सवाल भी किया कि यह राजनीतिक मैदान हैं, क्‍या यहां बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी फिल्‍मों में अभिनय करने के साथ-साथ हिमाचलवासियों के लिए समय निकाल पाएंगी? उनकी प्राथमिकता फिल्‍मों में अभिनय करना है। उन्‍होंने आगे कहा कि बीजेपी का फैसला सही नहीं है क्योंकि अभिनेत्री की पहली प्राथमिकता बॉलीवुड ही होगा।

कांग्रेस नेता ने कंगना के योगदान पर उठाए सवाल

विक्रमादित्य ने हिमाचल प्रदेश की बेटी कंगना रनौत के राज्य के लिए योगदान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने हमारे राज्य के लिए जो भी योगदान दिया है, वह एक बड़ा सवाल है। उन्होंने बाढ़ के दौरान भी कुछ घोषणाएं की थीं, लेकिन योगदान नहीं दिया। मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता, लेकिन हिमाचल प्रदेश की बेटी से जो भी योगदान की उम्मीद थी, वह एक बहस का विषय है। हम जल्द ही इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। एक बार जब वह युद्ध के मैदान में उतरेंगी तो स्वाभाविक रूप से इन मुद्दों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranuat: मंडी से BJP उम्मीदवार बनने पर कंगना रनौत ने पीएम मोदी और नड्डा का जताया आभार, कहा- 'बेहद ही इमोशन दिन'

उपचुनाव में हमारी जीत तय: लोक निर्माण मंत्री

हिमाचल प्रदेश के मंत्री ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस सांसद राज्य के लोगों के बीच थे और उन्होंने आपदा प्रभावित स्थितियों में मदद करने की कोशिश की है। वहीं जब विक्रमादित्‍य से कांग्रेस के छह बागियों के भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य की जनता उपचुनाव में इसका जवाब देगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी शीघ्र ही सभी राजनीतिक, कानूनी और आर्थिक लड़ाइयों पर विजय प्राप्त करेगी।

अपनी कमियों को करेंगे दूर: कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 2022-23 में विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य के लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में एक संदेश और जनादेश दिया है। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में, हम विकास में योगदान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि हमारी सरकार में निश्चित रूप से कमियां भी थीं। हम उन कमियों को सुधारेंगे।। मैं एक ऐसा व्यक्ति रहा हूं जो गलत के खिलाफ खुलकर बोलता रहा हूं और सही का समर्थन भी करता हूं।

यह भी पढ़ें: झूठी गारंटियों से हुआ कांग्रेस ये हाल, इस बार पीएम मोदी..., नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को लेकर कही बड़ी बात

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हमारे पास 40 विधायकों के जनादेश के साथ बहुमत था और तीन निर्दलीय हमें समर्थन दे रहे थे। अब वे चले गए हैं और दूसरी पार्टी में शामिल हो गए हैं। अब राज्य के लोग तय करेंगे कि किस रास्ते पर जाना है। मुझे यकीन है कि लोग कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे। हम सभी लड़ाइयों को पार करेंगे और जीतेंगे।उम्मीदवारों को जल्द ही चंडीगढ़ में होने वाली पार्टी की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।