Move to Jagran APP

Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर बनना है तो कस लें कमर, हिमाचल में इन पदों के लिए हो रही हैं भर्तियां; ऐसे करें अप्लाई

Agniveer Bharti 2024 हिमाचल में अग्निवीर बनने के सुनहर अवसर है। अग्निवीर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों में अग्निवीर जनरल डयूटी यानी सिपाही अग्निवीर ट्रैडसमैन अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर क्लर्क इत्यादि शामिल है। इसके लिए 12 फरवरी से रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू हो गया है। बता दें कि यह प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगी। अप्लाई करने के लिए...

By Rohit Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 24 Feb 2024 03:14 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में इन पदों के लिए हो रहीं है भर्तियां; यहां जानें पूरा प्रोसेस
जागरण संवाददाता, शिमला। भारतीय सेना में वर्ष 2024-25 अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेना भर्ती कार्यालय जतोग शिमला अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्तियों की प्रक्रिया जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के लिए शुरू हो गई है।

22 मार्च तक चलेगी प्रक्रिया

अग्निवीर जनरल डयूटी यानी सिपाही, अग्निवीर ट्रैडसमैन, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर क्लर्क के लिए भर्ती करवाई जानी है। इसके लिए 12 फरवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगी। खास बात यह है कि इस बार क्लर्क और स्टोरकीपर बनने के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य किया गया है। टाइपिंग टेस्ट में प्रति मिनट 30 शब्द की स्पीड होना अनिवार्य है। शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सेना भर्ती कार्यालय शिमला की निदेशक कर्नल पुष्पेंद्र कौर ने यह जानकारी दी है।

22 अप्रैल से होगी परीक्षा

उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार सेना की भर्ती वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा अप्रैल में होगी। इसी दौरान टाइपिंग टेस्ट भी लिया जाएगा। यह परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि इस बार की अग्निवीर भर्ती में सेना ने न सिर्फ अग्निवेश क्लर्क का नाम बदलकर ऑफिस असिस्टेंट कर दिया है, बल्कि इस पद के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में भी बदलाव किया है।

अब अग्निवीर क्लर्क यानी ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट और स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए अब कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के साथ टाइपिंग टेस्ट भी पास करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

ऑनलाइन कर सकेंगे टाइपिंग टेस्ट का अभ्यास

भारतीय सेना ऑफिस असिस्टेंट या स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए होने वाले टाइपिंग टेस्ट के लिए अभ्यास की भी सुविधा दे रही है। सेना की भर्ती वेबसाइट पर जाकर टाइपिंग का अभ्यास किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए पहले आवेदन किया होना जरूरी है। प्रैक्टिस के लिए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। सबसे पहले सेना की भर्ती वेबसाइटwww.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

होम पेज पर अग्निपथ के सेक्शन में टाइपिंग टेस्ट प्रैक्टिस नाम का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही हां और न का ऑप्शन आएगा। आपको हां का विकल्प चुनना है। अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना है। अब ऑफिस असिस्टेंट और स्टोरकीपर पद के लिए टाइपिंग टेस्ट की ऑनलाइन प्रैक्टिस करें।

एंट्रेस टेस्क की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी

कर्नल पुष्पेंद्र कौर ने बताया कि भर्तियां दो चरण में होगी। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम और दूसरे चरण में रेस होगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। यह परीक्षाएं निर्धारित केंद्रों पर होगी जिसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन टेस्ट पास करने के बाद ही अभ्यर्थियों को रैली के लिए बुलाया जाएगा। आर्मी की वेबसाइट पर एंट्रेंस टेस्ट के लिए अभ्यास पेपर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Shimla: बजट सत्र के एक दिन पहले सुक्‍खू सरकार ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, मार्च में हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।