हिमाचल में अब जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की फीस भी ऑनलाइन होगी जमा, 34 साल पुराने सर्टिफिकेट भी बिना झंझट मिलेंगे
शिमला नगर निगम ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए इसे ऑनलाइन कर दिया है। अब आपको प्रमाण पत्र के लिए कैश काउंटर पर पैसे जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा देश और विदेश में कहीं से भी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। 1900 से अब तक के सभी रिकॉर्ड डिजिटाइज किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News: यदि आप नगर निगम शिमला में जन्म या मृत्यु का प्रमाणपत्र लेने आ रहे हैं तो आपको स्वास्थ्य शाखा से कैश काउंटर पर जाकर पैसे जमा करवाने की दौड़ नहीं लगानी होगी। नगर निगम ने इस सुविधा को ऑनलाइन करने के लिए बैंकों के साथ करार करार कर लिया है। अब लोगों को जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र लेने में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भले ही इसकी प्रति पांच से 10 रुपये प्रति कॉपी होती है लेकिन इसे जमा करवाए बिना प्रमाणपत्र नहीं मिलता है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग नगर निगम में प्रमाण-पत्र लेने के लिए पहुंचते हैं।
कई लोग तो शहर व राज्य से बाहर होने के बावजूद यहां पहुंचते हैं। इन्हें दस्तावेज जमा करवाने के बाद पैसे जमा करवाने के लिए कैश काउंटर में जाना पड़ता है।
विदेश में बैठे व्यक्ति को भी मिलेगा लाभ
हालांकि पूरी प्रक्रिया के ऑनलाइन होने के लिए एक माह तक का समय लगेगा। इसके बाद देश ही नहीं, बल्कि विदेश में बैठा कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन यह सुविधा ले सकेगा।इसके बाद आपको जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र लेने के लिए शिमला नहीं आना होगा।
नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए आवेदन से लेकर फीस जमा करने तक की सारी सुविधाएं ऑनलाइन करने की तैयारी पूरी कर ली है।