Move to Jagran APP

Himachal Politics: मानहानि नोटिस के बाद अब CM सुक्‍खू के खिलाफ शिकायत दर्ज, बागी विधायक सुधीर ने खोला मोर्चा

Himachal Politics हिमाचल के मुख्‍यमंत्री की टेंशन बढ़ गई है। भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने सीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कुछ दिन पहले सुधीर ने सुक्खू को 5 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए मानहानि का नोटिस भेजा था। रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शर्मा ने कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक और राज्य पुलिस प्रमुख को अपनी शिकायत दी।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 07 Apr 2024 03:58 PM (IST)
Hero Image
मानहानि नोटिस के बाद अब CM सुक्‍खू के खिलाफ शिकायत दर्ज (फाइल फोटो)
पीटीआई, शिमला। भाजपा के विधायक सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) ने मुख्‍यमंत्री के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। सीएम (CM Sukhu) की '15 करोड़ रुपये में विधायक बिके' वाली टिप्पणी पर छह बागी विधायक काफी गुस्‍से में हैं।

कुछ दिन पहले सुधीर ने सुक्खू को 5 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए मानहानि का नोटिस भेजा था। रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि यह आरोप मेरे और उन अन्य विधायकों के खिलाफ लगाया गया है जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं और चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें बीजेपी ने धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है।

सुधीर शर्मा ने सीएम के आरोपों को बताया बेबुनियाद

कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक और राज्य पुलिस प्रमुख को संबोधित अपनी शिकायत दी। विधायक ने कहा कि हाल ही में अप्रैल में ऊना जिले के कुटलेहड़ में सुक्खू द्वारा दिए गए भ्रामक भाषण के संबंध में मेरे निर्वाचन क्षेत्र में एक वीडियो और मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं। 4 बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं कि विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये में बेचा गया।

शर्मा ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक धन का इस्तेमाल कुटलेहड़ की यात्रा करने और झूठ फैलाने के लिए किया। उनके भाषण में बिना किसी सबूत के आपत्तिजनक सामग्री बनाई गई जो राज्य के भीतर और बाहर व्यापक रूप से फैल गई।

सीएम की टिप्पणी से मेरे परिवार को पहुंची ठेस: सुधीर शर्मा

विधायक सुधीर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए ऐसे अपमानजनक बयान बेहद गैर-जिम्मेदाराना हैं। साथ ही इससे मेरी प्रतिष्ठा के साथ-साथ मेरे परिवार और समर्थकों की भावनाओं को भी काफी नुकसान पहुंचा है। मैं आपसे तत्काल कार्रवाई करने और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपराधिक मानहानि और एक लोक सेवक के रूप में जनता को गुमराह करने के लिए एफआईआर दर्ज करने का आग्रह करता हूं।

यह भी पढ़ें: Himachal News: CM के पांच सितारा होटल में रुकने पर राजनीति गरमाई, सुक्‍खू सरकार की इन्‍वेस्‍टर्स मीट को लेकर BJP का हमला

ईमेल के जरिए मिली शिकायत

वहीं कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पीटीआई को बताया कि ईमेल के जरिए एक शिकायत मिली है। बता दें शर्मा उन नौ विधायकों में शामिल थे जिन्होंने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था।

सुधीर ने व्हिप का किया था उल्लंघन

कटौती प्रस्तावों और बजट के दौरान विधानसभा में उपस्थित रहने और सरकार के पक्ष में मतदान करने के व्हिप का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस के बागियों को अध्यक्ष ने अयोग्य घोषित कर दिया गया था। सभी नौ विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए और कांग्रेस के बागियों को बीजेपी ने उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतारा।

सुधीर ने सीएम पर लगाए आरोप

गुरुवार को कुटलेहड़ में एक रैली में सुक्खू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के छह बागियों और तीन निर्दलीयों को 15-15 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। वहीं एक दिन बाद हमीरपुर जिले के नादौन में एक सभा को संबोधित करते हुए सुक्खू ने शर्मा को विद्रोहियों का सरगना करार दिया।

यह भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बदली रणनीति, इन नेताओं को मिला टिकट तो रोचक होगा मुकाबला

साथ ही आरोप लगाया कि उन्हें 15 करोड़ रुपये से अधिक मिले होंगे। सीएम की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए सुधीर ने भी सीएम पर आरोप लगाया। उन्‍होंने दावा किया कि विकास कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के पास उपलब्ध धनराशि राज्य सरकार द्वारा वापस ले ली गई और लंबित भुगतान रोक दिए गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।