Himachal News: 'राजीव गांधी व अटल बिहारी वाजपेयी से आगे निकले नरेंद्र मोदी', तीसरी बार BJP सरकार बनने पर बोले कर्ण नंदा
Himachal News भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि नरेंद्र मोदी राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी से भी आगे निकल गए हैं। कर्ण नंदा ने कहा कि इस मामले में पीएम मोदी अपने राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही मनमोहन सिंह और पीवी नरसिम्हा राव से अपने आगामी अमेरिका दौरे में आगे निकल गए।
जागरण संवाददाता, शिमला। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूर्व में कई खिताब जीते और आगामी कई जीतने की तैयारी में। नरेंद्र मोदी ने 2023 को अपने दौरे पर दूसरी बार अमेरिकी सदन को संबोधित किया था। इससे पहले वह 2016 को भी अपने अमेरिका दौरे पर अमेरिकी सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित कर चुके थे। उन्होंने महान नेता नेल्सन मंडेला की बराबरी कर ली थी।
नरेंद्र मोदी ने महान नेताओं की कर ली बराबरी: कर्ण नंदा
नरेंद्र मोदी ने उन कुछ चुनिंदा महान नेताओं की बराबरी कर ली, जो दो या दो से ज्यादा बार अमेरिकी संसद को संबोधित कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले महान नेता नेल्सन मंडेला और इस्राइल के पूर्व पीएम यित्झाक राबिन भी दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित कर चुके हैं।
अमेरिका दौरे में आगे निकले मोदी: नंदा
वहीं विस्टन चर्चिल और इस्राइल के मौजूदा पीएम बेंजामिन नेतान्याहु तीन-तीन बार अमेरिकी सदन को संबोधित कर चुके हैं। प्रेस को जारी ब्यान में कर्ण नंदा ने कहा कि इस मामले में पीएम मोदी अपने राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही मनमोहन सिंह और पीवी नरसिम्हा राव से अपने आगामी अमेरिका दौरे में आगे निकल गए।यह भी पढ़ें: Himachal Forest Fire: हिमाचल में नहीं रुक रही आग की घटनाएं, तीन दिनों में 364 मामले आए सामने; अब तक इतना हो चुका नुकसान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।