Move to Jagran APP

Himachal Crime: हिमाचल में भाई ने अपनी दो बहनों और भतीजी पर बरसाई गोलियां, तीनों की हालत गंभीर; आरोपी गिरफ्तार

Himachal Crime हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भाई ने अपनी दो बहनों और भतीजी पर गोलियां चला दी। घायलों को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्‍हें रिकांग पियो जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। तीनों की हालात गंभीर है। आरोपित चंदर के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By Agency Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 13 Apr 2024 02:09 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में भाई ने अपनी दो बहनों और भतीजी पर बरसाई गोलियां (फाइल फोटो)
पीटीआई, शिमला। Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में आपसी विवाद को लेकर घर में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। परिवार की तीन महिलाओं पर गोलियां चलाने के आरोप में पुलिस ने एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है।

हिमाचल पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार को पुरबनी गांव में हुई। जानकारी के मुताबिक घर में युवक राज चंदर के भतीजे की शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच आरोपी राज चंदर ने अपनी दो बहनों और एक भतीजी पर गोलियां चला दी।

घायलों को अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

घायलों को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्‍हें रिकांग पियो जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि दो बहनों में से एक कृष्ण लीला और भतीजी स्वीटी को गंभीर चोटें आईं, जबकि दूसरी बहन भारती खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Himachal Fire News: तीसा में शादी वाले घर में सिलेंडर ब्लास्ट, 30 कमरों का मकान जलकर खाक; एक करोड़ का नुकसान

चंदर के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज

आरोपित चंदर के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उसे शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आम जनता से अपने हथियार जमा कराने को कहा गया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार किन्नौर जिले में कुल 1205 हथियार जमा कराए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।