Move to Jagran APP

Himachal Flood Relief: आपदा के बीच हिमाचल को बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने दी 200 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। राज्य सरकार की ओर से लगातार राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने भी हिमाचल को मदद दी है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से अग्रिम राशि के रूप में 200 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 20 Aug 2023 04:05 PM (IST)
Hero Image
आपदा के बीच हिमाचल को बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने दी 200 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद
नई दिल्ली/ शिमला, पीटीआई। Himachal Floods केंद्र ने रविवार को बारिश से प्रभावित हिमाचल प्रदेश को अग्रिम सहायता के रूप में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से 200 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र ने पहले 10 और 17 जुलाई को दो किस्तों में राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के केंद्रीय हिस्से से 360.80 करोड़ रुपये की अग्रिम रिलीज को मंजूरी दी थी।

प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने 7 अगस्त को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से राज्य के पिछले बकाया का 189.27 करोड़ रुपये भी जारी किया। प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार को मौजूदा मानसून सीजन के दौरान प्रभावित लोगों के लिए राहत उपाय करने में मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से अग्रिम राशि के रूप में 200 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है।

हिमाचल प्रदेश पर केंद्र की नजर

केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश में स्थिति पर चौबीसों घंटे नजर रख रही है और स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए राज्य सरकार को आवश्यक रसद और वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। बचाव और राहत के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की बीस टीमें, भारतीय सेना की नौ टुकड़ियां और भारतीय वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टर हिमाचल प्रदेश में तैनात किए गए।

केंद्रीय टीमों ने किया दौरा

प्रवक्ता ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से ज्ञापन की प्रतीक्षा किए बिना, स्थिति का मौके पर आकलन करने और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों को भी तैनात किया था। केंद्रीय टीमों ने 19 से 21 जुलाई तक राज्य के प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

अब तक 330 लोगों की मौत

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मानसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल प्रदेश में बारिश, बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने से कम से कम 330 लोगों की जान चली गई। इस मानसून में हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिले बारिश, बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने से प्रभावित हुए। आंकड़ों के अनुसार, राज्य पिछले सप्ताह 25 भूस्खलन और एक बादल फटने की घटना से भी प्रभावित हुआ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।