Move to Jagran APP

Himachal News: वरदान साबित हुई आयुष्‍मान योजना, निश्शुल्क कैशलेस उपचार सुविधा से मिल रहा लाखों परिवारों को लाभ

Ayushman Yojana in Himachal हिमाचल प्रदेश में केंद्र की आयुष्‍मान योजना वरदान साबित हुई है। प्रदेश के ऐसे कई गरीब परिवार हैं जो इस योजना को लाभ उठा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश 5.02 लाख परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत हैं। अस्पताल में दाखिल होने पर पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

By Yadvinder Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 09 Mar 2024 12:28 PM (IST)
Hero Image
निश्शुल्क कैशलेस उपचार सुविधा से मिल रहा लाखों परिवारों को लाभ (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, शिमला। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना से निश्शुल्क और कैशलेस उपचार संभव हुआ है। आयुष्मान भारत कार्ड न होता तो बेटी के दिल का ऑपरेशन कैसे करवाते। जमीन गिरवी रखनी पड़ती या उधार लेना पड़ता। यह कहना है सोलन निवासी जगदीश चंद का जो खेती कर परिवार पाल रहे हैं। उनकी बेटी प्रिया के दिल में छेद था।

उसे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) शिमला के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग (सीटीवीएस) में दाखिल करवाया गया। वहां उपचार का पूरा खर्च मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना से कैशलेस हुआ। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

गरीब लोग उठा चुके योजना का लाभ 

प्रदेश के ऐसे कई गरीब परिवार हैं जो इस योजना को लाभ उठा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश 5.02 लाख परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत हैं। इसके तहत 12.98 लाख व्यक्ति पांच लाख रुपये के वार्षिक कैशलेस उपचार के तहत 3227 प्रोसिजर के लिए देशभर के 292 अस्पतालों के लिए पात्र हैं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election से पहले अब असंतुष्टों को मनाएगी सुक्‍खू सरकार, बागी विधायकों को वापस लाने की रणनीति पर काम शुरू

इनमें से 2.53 लाख रोगी इस योजना के तहत 319.54 करोड़ रुपये के कैशलेस उपचार का लाभ उठा चुके हैं। अस्पताल में दाखिल होने पर पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत मेरे परिवार को निश्शुल्क उपचार का लाभ मिल रहा है। टेस्ट और अन्य उपचार में लाभ मिल रहा है। ऐसे लाखों लोग हैं, जिन्हें इसका लाभ मिल रहा है। -देवेंद्र दत्त, सिरमैार, लाभार्थी।

ताकि अस्पताल न कर सकें मनमानी

अस्पताल इलाज के लिए मनमाने ढंग से वसूली न कर सकें, इसके लिए लागत नियंत्रण में रखने के प्रविधान किए गए हैं। इलाज के लिए पैकेज रेट सरकार ने पहले ही तय कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal Politics: हिमाचल में सियासत का खेल अभी भी जारी, चार्टर्ड प्‍लेन से ऋषिकेष पहुंचे कांग्रेस के 6 बागी विधायक

आयुष्मान भारत योजना के दाम में इलाज संबंधी सभी तरह की दवा, जांच, ट्रांसपोर्ट, इलाज पूर्व व बाद के खर्चे शामिल हैं। इसमें 23 स्पेशिएलिटी के 1350 और चिकित्सालय के लिए 472 आरक्षित पैकेज के साथ ही अतिरिक्त पैकेज की सुविधा और 10 दिन का फालोअप भी शामिल है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।