Shimla Traffic rules: चालानों से सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी, हादसों के कारण होने वाली मौतें 30 प्रतिशत तक घटी
शिमला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क यातायात उल्लंघन को रोकने में चालान ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चालान के कारण पिछले पांच वर्षों में शिमला जिले में सड़क दुर्घटनाओं और मौतों में 30 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 23 Jan 2023 04:31 PM (IST)
शिमला, एजेंसी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क यातायात उल्लंघन को रोकने में चालान ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चालान के कारण पिछले पांच वर्षों में शिमला जिले में सड़क दुर्घटनाओं और मौतों में 30 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।
पिछले वर्ष 354 सड़क दुर्घटनाओं में कुल 167 लोगों ने जान गवाई, जबकि 2018 में 526 दुर्घटनाओं में 245 लोगों की मौत हुई। पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष में जारी किए गए चालानों की संख्या में 30.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अपनाई प्रभावी सड़क सुरक्षा नीति
शिमला की एसपी मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि प्रभावी चालान के अलावा शिमला की एसपी मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि प्रभावी चालान के अलावा, कानून प्रवर्तन और सड़क दुर्घटना डेटा प्रबंधन प्रणाली के डेटा के विश्लेषण के आधार पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई, यातायात प्रबंधन प्रणाली और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के चलते सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई।उन्होंने आगे कही कि हमने नशे में ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग और मोबाइल पर बात करने हुए ड्राइविंग के लिए चालान करने पर ध्यान केंद्रित किया, जिसके कारण आदतन अपराधियों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया।
तैयार किया गया रोड मैप
सेब के मौसम में शिमला में भारी भीड़ देखने को मिलती है साथ ही बर्फीले क्षेत्रों में वाहनों के फिसलने जैसी दुर्घटनाओं में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए एक रोड मैप तैयार किया गया था और पहले से ही उपचारात्मक उपाय किए गए थे।सड़क नियमों में सख्ती के दौरान सबसे अधिक 1,83,612 चालान जारी किए गए जिनमें से नशे में ड्राइविंग (3,448), वाहन चलाते समय समय मोबाइल का उपयोग करना (5159) और ओवर स्पीडिंग (586)। 2022 में एमवी अधिनियम के तहत जारी किए गए कुल चालानों का पांच प्रतिशत है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।