Move to Jagran APP

Shimla News: बच्चों ने स्कूल डायरी में करवाए माता-पिता के हस्ताक्षर, लिखवाया- 'मैं वोट डालूंगा'; दिलाई गई शपथ

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शिमला ग्रामीण में जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाया गया। इसी जागरूकता अभियान के चलते विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक किया गया व उन्हें उदाहरण देकर एक वोट की कीमत समझाई गई। साथ ही बच्चों को अपने परिजनों से वोट डालने की जिद करने की बात कही।

By Anil Thakur Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 07 May 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
शिमला ग्रामीण के स्कूलों में वोट को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान।
जागरण संवाददाता, शिमला। आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शिमला ग्रामीण के लिए गठित स्वीप टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलोग धामी में स्थित गैंचड़ी, भज्याड़, तून व वैंश मतदान केंद्रों का दौरा किया।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित किया शिविर

इन केंद्रों मे पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा था इसलिए मतदाताओं को जागरूक प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय के अध्यापकों, बच्चों, स्थानीय लोगों व बीएलओ के सहयोग से विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें: Himachal Politics: सुरेश कश्यप के समर्थन में उतरी राजस्थान की डिप्टी सीएम, दीया कुमारी ने सिरमौर को बताया ननिहाल

पीटीए मीटिंग की तरह वोट डालने की जिद करें बच्चे

इस अवसर पर शिमला ग्रामीण की स्वीप कार्यक्रम टीम के सहायक अधिकारी मनोहर ठाकुर व नीरज राज शर्मा ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक किया गया व उन्हें उदाहरण देकर एक वोट की कीमत समझाई गई। उन्होंने सभी बच्चों से आग्रह किया कि जिस प्रकार वह अपने माता पिता को पीटीए मीटिंग में जाने के लिए मजबूर करते हैं उसी प्रकार वोट देने के लिए भी जिद करें।

बच्चों को दिलवाई शपथ

इसके बाद सभी बच्चों ने यह शपथ ली कि वो अपने-अपने अभिभावकों को मतदान केंद्र तक ले जाएंगे और शत प्रतिशत मतदान करवाएंगें। इस मौके पर प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ने चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वो सराहनीय है।

ये भी पढ़ें: Una Fire Accident: लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों की 50 झुग्गियां जलकर खाक, आग बुझाने में दमकल विभाग के छूटे पसीने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।