Move to Jagran APP

Himachal Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता लगने के बाद इस योजना से हटाई गई CM सुक्‍खू और इंदिरा गांधी की फोटो

Himachal Lok Sabha Election 2024 आचार संहिता लागू होने के कारण हिमाचल प्रदेश में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान योजना के फॉर्म से फोटो हटा दी गई है। पहले इस फॉर्म में सीएम सुक्‍खू और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की फोटो लगी हुई थी। अब विभाग की वेबसाइट पर बिना फोटो के फॉर्म अपलोड हो रहे हैं।

By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 18 Mar 2024 01:44 PM (IST)
Hero Image
सुख सम्मान निधि के फॉर्म से हटी CM सुक्‍खू और इंदिरा गांधी की फोटो (फाइल फोटो)
मुकेश मेहरा, मंडी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के कारण लगी आदर्श आचार संहिता के बाद इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान योजना के आवेदन फॉर्म से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के फोटो हटा दिए गए हैं।

योजना के तहत 1500 रुपये की मासिक पेंशन देने का प्रविधान सरकार ने किया है। अब बिना फोटो के फॉर्म तहसील कल्याण कार्यालय में जमा होंगे, लेकिन मामलों पर आगामी कार्रवाई आचार संहिता हटने के बाद होगी।

फॉर्म में इंदिरा गांधी और सुक्‍खू की थी फोटो

प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले ही प्रदेशभर की 18 साल की अधिक आयु की युवतियों और महिलाओं के लिए 1500 रुपये मासिक की पेंशन देने की घोषणा को अधिसूचित किया था। इसके लिए जारी किए फॉर्म में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो थी। आवेदन के लिए महिलाओं में उत्साह है तथा जन्म प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेजों का बनाने के लिए जिला अस्पतालों सहित अन्य जगह भीड़ उमड़ रही है।

यह भी पढ़ें: Himachal News: भाजपा के नौ विधायक आज देंगे विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठाानिया के नोटिस का जवाब, जानें पूरा मामला

अब आचार संहिता लगने के बाद योजना के फॉर्म भरने पर असमंजस की स्थिति बन गई थी, क्योंकि चुनाव आयोग ने 24 घंटे में सरकार के प्रचार संबंधित सामग्री को हटाने के आदेश दिए थे। ऐसे में योजना के फार्म पर लगे मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के फोटो के कारण इसे कार्यालय में नहीं लिया जा सकता था।

वेबसाइट पर बिना फोटो का फॉर्म हो रहा अपलोड

इसी बीच अुनसूचित जाति, ओबीसी अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम लोगों के सशक्तिकरण विभाग की ओर से फार्म में बदलाव कर दोनों नेताओं के फोटो हटाकर बिना फोटो का फॉर्म वेबसाइट पर लोड कर दिया है। महिलाएं इस फार्म को भरकर जमा करवा सकती हैं। फॉर्म केवल जमा ही होंगे, इस पर आगामी कार्रवाई आचार संहिता हटने के बाद ही होगी। लोग नया फॉर्म ईएसओएमए.एचपी.जीओवी.इन से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal News: कांग्रेस के छह अयोग्य घोषित विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।