Himachal News: 'अधिक बिल की शिकायतें आने पर अस्पतालों में बंद की हिमकेयर योजना', भाजपा के आरोपों पर बोले CM सुक्खू
Himachal News हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अधिक बिल की शिकायतें आने पर अस्पतालों में हिमकेयर योजना बंद की गई है। जोनल स्तर के सभी सरकारी अस्पतालों में हिमकेयर योजना को यथावत रखा है। उन्होंने हैरानी जताई कि इस योजना के कारण ही प्रदेश में कई स्थानों पर निजी अस्पताल बड़ी संख्या में खुलते चले गए।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना बंद करने पर कहा है कि उपचार के अधिक बिल की शिकायतें आने पर यह कदम उठाया गया। देखने में आया कि निजी अस्पतालों में हर्निया का ऑपरेशन करने पर एक लाख रुपये का बिल बन रहा था, जबकि यह 25 हजार रुपये में होता है।
बिना विचार किया भाजपा ने योजना की थी लागू: सीएम सुक्खू
सीएम ने रविवार को यह बात शिमला स्थित विधानसभा पुस्तकालय में हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती पर आयोजित समारोह में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना को बिना विचार किए निजी क्षेत्र के अस्पतालों में शुरू कर दिया था। रोगियों के उपचार में अधिक बिल बनाए जाने की शिकायतें सामने आने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।
योजना के कारण बड़ी संख्या में खुले निजी अस्पताल: सीएम
जोनल स्तर के सभी सरकारी अस्पतालों में हिमकेयर योजना को यथावत रखा है। सरकार ने योजना में कुछ सुधार करते हुए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को चिकित्सा बिलों की सुविधा को देखते हुए हिमकेयर योजना से अलग कर दिया है।उन्होंने हैरानी जताई कि इस योजना के कारण ही प्रदेश में कई स्थानों पर निजी अस्पताल बड़ी संख्या में खुलते चले गए, जिसका परिणाम यह है कि हिमकेयर की कुल 1000 करोड़ रुपये की देनदारी में से 450 करोड़ रुपये का भुगतान निजी अस्पतालों का करना है।
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: नई होम स्टे नीति के चलते पर्यटकों की जेब होगी ढीली, संचालक ले सकेंगे पांच हजार तक किराया
सरकारी क्षेत्र में सुधार लाने के लिए सरकार ने कर्मचारियों की एसीआर को परफारमेंस आधार पर भरने का निर्णय लिया है, इसी तरह का मापदंड अधिकारियों के लिए भी निर्धारित होगा। अब लक्ष्य प्राप्त करने वाले ही अधिकारी व कर्मचारी बढ़िया एसीआर के हकदार होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।