Shimla News: अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का शुभारंभ करेंगे CM सुक्खू, देश विदेश के फिल्म निर्माता करेंगे शिरकत
शिमला के गेयटी थियेटर में 22 सितंबर को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (international film festival) का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय फेस्टिवल का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 22 सितंबर को शुभारंभ करेंगे। महोत्सव के लिए देश व विदेश के 50 फिल्म निर्माता (Film Producer) पहुंचे। इस महोत्सव में कुल 68 फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया गया है।
By narveda kaundalEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 10:42 PM (IST)
शिमला, जागरण संवाददाता: शिमला के गेयटी थियेटर में 22 सितंबर को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। महोत्सव में 20 देशों और 24 राज्यों की फिल्मों का चयन किया गया है। इसमें लघु, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में शामिल हैं। इस साल 38 अंतरराष्ट्रीय श्रेणी, 62 राष्ट्रीय और पांच हिमाचल प्रदेश की फिल्मों का चयन किया गया है। कुल 68 फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया गया है। महोत्सव के लिए देश और विदेश से लगभग 50 फिल्मकार शिमला पहुंच चुके हैं।
फिल्मों की स्क्रीनिंग गेयटी थियेटर में सुबह 10 से शाम के सात बजे तक होगी। दर्शकों को फिल्मकारों से बातचीत का मौका मिलेगा और जो युवा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे पैनल डिस्कशन और सेमिनार में हिस्सा लेकर फिल्म मेकिंग की बारीकियां भी सीख सकते हैं।