Himachal News: हिमाचल में सब ठीक है? दिल्ली जाने से पहले सीएम सुक्खू बोले- सुबह का भूला यदि शाम को लौटे तो...
हिमाचल में कैबिनेट मीटिंग (Himachal Cabinet Meeting) के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वे कांग्रेस हाईकमान के साथ मुलाकात करने वाले हैं। दिल्ली में होने वाली मीटिंग के लिए निकलने से पहले सुक्खू ने बागी नेताओं को लेकर कहा कि सुबह का भूला यदि शाम को घर लौटे तो उसे भूला नहीं कहते।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज कैबिनेट मीटिंग समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली रवाना हो गए। हालांकि, निकलने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बागी नेताओं पर बयान दिया कि सुबह का भूला व्यक्ति शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते हैं। अगर कोई गलती करता है तो उससे बातचीत के रास्ते खुले रहते हैं।
बता दें कि सीएम सुक्खू दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात करने के लिए रवाना हुए हैं। सुक्खू ने इस दौरान ये भी कहा कि मैं कोई पहली बार दिल्ली नहीं जा रहा हूं।
सीएम के दिल्ली दौरे को पार्टी के सियासी उठापटक, लोकसभा और संभावित उपचुनाव और बागी नेताओं से जुड़े फैसलों पर चर्चा के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में मिल कर आए विक्रमादित्य सिंह और मुकेश अग्निहोत्री से हुई चर्चा के आधार पर मुख्यमंत्री की आलाकमान से चर्चा संभावित है।
इससे पहले बीते दिन मुख्यमंत्री अपने हमीरपुर दौरे के दौरान बागी नेताओं पर खूब बरसे थे। उन्होंने अपने दो बागी विधायक राजेंद्र राणा और इंद्र दत्त लखनपाल पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि 27 फरवरी को दोनों ने हमारे साथ खाना खाया और अगली ही सुबह हमारे खिलाफ मत दे दिया।
'अपने आप को बेच दिया...'
सीएम सुक्खू ने कहा था कि जो लोकतंत्र को कमजोर करते हैं, अपने आपको बेच देते हैं, जनता ऐसे भ्रष्ट नेताओं को उखाड़ कर फेंक दें और लोकसभा चुनाव में ऐसे लोगों को उन्होंने जनता से करारा जवाब देने की अपील की।इस दौरान सुक्खू ने प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर ये भी कहा कि कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल चलेगी। उनकी सरकार ने प्रदेशवासियों को कई योजनाएं दी हैं। साथ ही कई विकासकार्य भी करवाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: महिलाओं को 1500 की पेंशन, कैबिनेट में इन फैसलों पर लगी मुहर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।