Himachal News: शिमला सीट पर विनोद सुल्तानपुरी ने भरा अपना नामांकन, बीजेपी के इस कद्दावर नेता से होगा सीधा मुकाबला
लोकसभा संसदीय सीट शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है। इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सु्क्खू पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी चारों प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। अब जनता की अदालत में जाने का समय है। यह चुनाव लोकतंत्र के भविष्य और देश की राजनीति की दिशा देने का चुनाव है।
जागरण संवाददाता, शिमला। लोकसभा संसदीय क्षेत्र शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने अपना नामांकन भरा है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एवं अर्की से विधायक संजय अवस्थी, कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान, अनिरुद्ध सिंह, ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर समेत कई नेता मौजूद थे। वहीं, वो शिमला के बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप को टक्कर देंगे।
नामांकन भरने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी चारों प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। अब जनता की अदालत में जाने का समय है। यह चुनाव लोकतंत्र के भविष्य और देश की राजनीति की दिशा देने का चुनाव है।उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिस भाजपा ने जनता की भावनाओं का सौदा किया है उसी BJP की करतूत से एक बार फिर छह विधानसभा सीटों पर जनता की अदालत में जाना पड़ रहा है और फिर उन्हें इस बात मुंह की खानी पड़ेगी। जो विधायक जनता द्वारा दिए गए समर्थन का मान-सम्मान नहीं रख सके, उन्होंने लोगों का सम्मान नोटों में बेच दिया।
जनता देगी कांग्रेस को अपना समर्थन- सीएम सुक्खू
सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा को प्रदेश की जनता ने वोट के रास्ते से बाहर किया है उसी भाजपा ने नोट से सरकार को गिराने का प्रयास किया। लेकिन वे इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं हुए अब कांग्रेस एक बार फिर 15 माह के कार्यकाल को जनता की अदालत में लेकर जा रही है और पूरी उम्मीद है कि जनता कांग्रेस को अपना समर्थन देगी।ये भी पढ़ें: Himachal News: 'विद्रोही विधायकों को कभी माफ नहीं करेगी जनता', बागियों पर जमकर फूटा CM सुक्खू का गुस्सा
सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर कसा तंज
सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे पहले अपने मैथ ठीक कर आंकड़ों का सही जोड़- घटाव करना सीखे। वे नहीं जानते हैं कि विधानसभा में अभी 62 सदस्य मौजूद जिसमें अभी भी 34 सदस्य कांग्रेस के हैं इसलिए बहुमत का आंकड़ा कांग्रेस के पास है। इसलिए वे अपना कोट दर्जी के पास ही रखें जो महंगा सूट उन्होंने दर्जी के पास सिलने को दिया है वह दर्जी के पास ही रहेगा वह अब वापस आने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि अभी 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है आने वाले समय में तीन निर्दलीय विधायकों की सीट पर भी चुनाव होना है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान शिमला संसदीय सीट से प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि वे जनता की अदालत में जा रहे हैं जिसका परिणाम 4 जून को कांग्रेस के पक्ष में आएगा। उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी पर कुछ नहीं बोलना चाहते लेकिन इस बार देश की जनता खुद बोलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।