Himachal Pradesh विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, हमीरपुर और नालागढ़ से इन्हें दिया टिकट
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव (Himachal Pradesh Assembly By-Elections) के लिए कांग्रेस ने दो सीटों के लिए उम्मीदवारों (Congress Candidates) का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने हमीरपुर और नालागढ़ से प्रत्याशी मैदान में उतारे है जबकि देहरा विधानसभा के लिए अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। हिमाचल के तीन सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को इसके नतीजे आएंगे।
डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश के तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है। इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। कांग्रेस ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा विधानसभा सीट पर मतदान होने जा रहा है।
कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों को दिया टिकट
कांग्रेस ने हमीरपुर से डॉ पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा को टिकट दिया है। जबकि देहरा सीट के लिए कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार का एलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- Himachal Forests Fire: नहीं थम रही जंगल की धधकती आग, 2009 के बाद इस साल सबसे ज्यादा जले हिमाचल के वन
इन सीटों पर क्यों होने जा रहा है उपचुनाव
27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की सीट के लिए हुए चुनाव में इन तीनों निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के हर्ष महाजन को वोट दिया था। इस राज्यसभा चुनाव में अल्पमत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के हर्ष महाजन जीते थे।कांग्रेस के छह विधायकों ने पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी डा. अभिषेक मनु सिंघवी के स्थान पर हर्ष महाजन को वोट दिया था, तीनों निर्दलीय कांग्रेस के सहयोगी थे। छह कांग्रेस विधायकों के साथ तीन निर्दलीय विधायकों ने भी हर्ष महाजन को ही वोट दिया था।इसके बाद से ही छह कांग्रेस विधायक और तीन निर्दलीय विधायक हिमाचल प्रदेश से बाहर चल गए थे लेकिन तीनों निर्दलीय विधायक ने इससे अलग 22 मार्च को त्याग पत्र दिया था।
यह भी पढ़ें- Water Crisis: शिमला में गहराया जलसंकट, कहीं पांच तो कहीं चार दिन बाद हो रही पानी की स्पलाई; लोगों में गुस्सा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।