Move to Jagran APP

Crypto Currency Scam: हिमाचल और पंजाब में 35 ठिकानों पर SIT की ताबड़तोड़ छापेमारी, संपत्ति के दस्तावेज जब्त

दबिश आरोपितों व संदिग्धों के आवासीय परिसरों में की गई है। हिमाचल के कांगड़ा मंडी ऊना चंबा हमीरपुर बिलासपुर शिमला और सोलन के बद्दी में दबिश दी गई। इस दौरान एसआरटी के हाथ ठगी का पूरा नेटवर्क लगा है। ठगी को अंजाम देने के लिए किया मुद्रा घोटालाजांच के दौरान पता चला कि क्रिप्टो करेंसी ठगी को अंजाम देने के लिए मुद्रा घोटाला किया गया।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 08 Oct 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
हिमाचल और पंजाब में 35 ठिकानों पर SIT का ताबड़तोड़ एक्शन (प्रतीकात्मक फोटो)
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी से ठगी मामले में जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। करोड़ों रुपये की ठगी के इस मामले में पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने शनिवार को हिमाचल सहित पंजाब व चंडीगढ़ में 35 ठिकानों पर दबिश दी। जांच के दौरान टीम ने संदिग्धों की करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज व वाहन जब्त किए।

मोबाइल फोन व डिजिटल उपकरण भी कब्जे में लिए। प्रदेश के आठ जिलों में भी एक साथ कार्रवाई की गई। पंजाब व चंडीगढ़ में जिन लोगों के ठिकानों पर दबिश दी गई, वे हिमाचल से संबंधित ही हैं।हिमाचल पुलिस के डीआइजी उत्तर रेंज अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता वाली एसआइटी ने जेसीबी सहित अन्य महंगी गाडि़यों को भी कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ेंः किसान टमाटर से मालामाल तो क्रिप्टो से हुए कंगाल, 150 किसानों से 50 करोड़ की ठगी; नेताओं ने भी लुटाए पैसे

दबिश आरोपितों व संदिग्धों के आवासीय परिसरों में की गई है। हिमाचल के कांगड़ा, मंडी, ऊना, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला और सोलन के बद्दी में दबिश दी गई। इस दौरान एसआरटी के हाथ ठगी का पूरा नेटवर्क लगा है। ठगी को अंजाम देने के लिए किया मुद्रा घोटालाजांच के दौरान पता चला कि क्रिप्टो करेंसी ठगी को अंजाम देने के लिए मुद्रा घोटाला किया गया।

हेराफेरी कर निर्दोष निवेशकों का शोषण किया गया। दबिश के दौरान एसआइटी को ऐसे सुराग और साक्ष्य हाथ लगे हैं जो संदिग्धों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

मामले में प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का कहना है कि, 

एसआइटी ने 35 ठिकानों में दबिश दी है। जनता से अपील है कि वह सावधानी बरते और ऐसी जगह निवेश करने से बचे। ऐसी योजनाएं जो कम अवधि में असामान्य रूप से उच्च रिटर्न का वादा करती हैं धोखाखड़ी में फंसाती हैं। निवेश हमेशा सावधानी और उचित परिश्रम से किया जाना चाहिए। इस संबंध में लोगों को सामने आकर सारी जानकारी देनी चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।