Shimla: सड़क किनारे से हटेंगी खटारा गाड़ियां, जाम से मिलेगी राहत; HC के आदेश के बाद हरकत में आई शिमला पुलिस
हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिमला पुलिस हरकत में आ गई है। शहर में सड़कों के किनारे खड़े खटारा वाहनों को हटाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। इसके लिए शिमला पुलिस ने योजना तैयार कर ली है। इन सभी वाहनों को हटाने के लिए पहले मालिक को नोटिस दिया जाएगा और वाहन हटाने के लिए पांच से सात दिन का समय दिया जाएगा।
By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 12:30 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla News: हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिमला पुलिस हरकत में आ गई है। शहर में सड़कों के किनारे खड़े खटारा वाहनों को हटाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। इसके लिए शिमला पुलिस ने योजना तैयार कर ली है।
कोर्ट मित्र के सुझाव के बाद हाईकोर्ट ने ऐसे वाहनों को सड़क किनारे से हटाने का निर्देश दिया है। दरअसल कोर्ट मित्र ने बताया था कि सड़क किनारे खड़े ऐसे वाहनों के कारण भी जाम की समस्या बढ़ती है। ऐसे में इन वाहनों को सड़क के किनारे से हटाना चाहिए।
खटारा गाड़ियों को हटाने का निर्देश
हाईकोर्ट ने इसी सुझाव के आधार पर शिमला पुलिस को खटारा वहानों को सड़कों से हटाने का निर्देश दिया है। ये वाहन कई साल से सड़कों के किनारे खड़े हैं।शिमला पुलिस का मानना है कि जितने भी ऐसे वाहन जो कई वर्ष से एक ही स्थान पर खड़े हैं। इन सभी वाहनों को हटाने के लिए पहले मालिक को नोटिस दिया जाएगा और वाहन हटाने के लिए पांच से सात दिन का समय दिया जाएगा।
जाम से मिलेगी राहत
गाड़ियों को वहां से हटाकर किसी उचित स्थान पर खड़ा करना होगा। इससे शहर में जाम में राहत मिलेगी। इसके बावजूद यदि कोई मलिक वाहन नहीं हटता है तो वाहन को पुलिस जब्त कर जंकयार्ड में पहुंचा देगी और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश हाईकोर्ट ने शिमला शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार को कोर्ट मित्र के सुझाव पर अमल करने के आदेश दिए हैं।खटारा वाहन खड़े होने से होती है परेशानी
कोर्ट मित्र ने बताया था कि निजी और सरकारी खटारा वाहन सड़कों के किनारे काफी समय से खड़े हैं। इससे लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए अब पुलिस ने योजना तैयार कर ली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।