Himachal Fire: शिमला के सेरी गांव में लगी भीषण आग, 4 घर जलकर खाक; लाखों का हुआ नुकसान
हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू क्षेत्र के समरकोट के सेरी गांव में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 घर आग की चपेट में आ गए जिनमें से 2 पूरी तरह से जलकर राख हो गए। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लाखों के नुकसान का अनुमान है।
संवाद सूत्र, रोहडू। रोहड़ू उपमंडल के तहत आने वाले समरकोट के सेरी में आग लगने की घटना के कारण चार घर चलकर राख हो गए। एक घर की पशुशाला में एक गाय के जिंदा जलने का मामला भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के करीब चार बजे गांव के एक घर में आग लग गई। आसमान चूमती लपटों ने देखते ही देखते साथ लगते घरों को जलाकर राख कर दिया। घरों की रसोई में रखे सिलेंडरों के ब्लास्ट होने से आग और भड़क गई। इस अग्निकांड में लाखों की संपत्तियां जलकर नष्ट हो गई।
एक गाय की जिंदा जलने से मौत
आग से कपड़े, बिस्तर, बर्तन, खाद्यान्न समेत गृहस्थी का सारा सामान भी राख हो गया। लकड़ी के बने घरों से उठती आसमान चूमती लपटें देख पूरे गांव में हाहाकार मच गया। घरों में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई।आग की जद में आये घरों के बगल के एक घर में शादी का आयोजन चल रहा था। आग ने पशुशालाओं को भी अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में एक गाय की जिंदा जलने से मौत हो गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घंटों जूझने के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पा सके। दमकल की चार गाड़ियों को आग बुझाने में करीब साढ़े तीन घंटे लग गए। रोहड़ू से दो और चिडग़ांव व जुब्बल से एक-एक दमकल वाहन ने आग पर काबू पाकर पूरे गांव को खाक होने से बचाया।आग में सब कुछ गंवा देने से कई परिवार अब खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। आग लगने से प्रभावितों में कैलाश पुत्र शिव सरण, मोहन लाल पुत्र सोहन लाल और दो अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Sanjauli Masjid Controversy: संजौली मस्जिद मामले में स्थानीय लोग बनेंगे पार्टी? इस दिन होगी अगली सुनवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।