Move to Jagran APP

Coronavirus: कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, इन मामूली बातों का रखें ध्यान

Coronavirus कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्‍व चिंतित है ऐसे में जगह-जगह लोगों को इस बीमारी से मुकाबले के जागरुक किया जा रहा है।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 16 Mar 2020 08:11 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus: कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, इन मामूली बातों का रखें ध्यान
चंबा, जेएनएन। विश्व भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर हर कोई चितिंत हैं। ऐसे में चंबा जिले में भी लोगों को जागरूक करने के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। शहर के साथ सुलतानपुर में प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने रविवार को झुग्गी झोपड़ी में लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर डॉ. भूपिन शेखरी व डॉ. नागेश शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

बीमारियों से बचने के लिए दिए टिप्स 

चिकित्सकों ने लोगों को संक्षेप में कोरोना सहित अन्य बीमारियों से बचने के बारे में टिप्स दिए। संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने उन्हें साफ-सफाई रखने के लाभ भी बताए। झुग्गी-झोपड़ी में छोटे- बच्चों को चप्पल, कपड़े व जूते व साबुन दिया। उन्होंने बताया कि खाने से पहले हाथ जरूर धोएं और खांसते समय साफ रूमाल का प्रयोग करें। दीपक भाटिया ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है।

कोरोना वायरस कई देश प्रभावित  

इससे किसी भी तरह के रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण कई देश प्रभावित है। भारत में भी कई रोगी सामने आए हैं। ऐसे में लोगों को पूरी तरह से सजग और सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसलिए इस रोग को किसी भी सूरत में पांव नहीं पसारने देना है। इसके लिए अपने को स्वस्थ्य और बेहतर बनाए रखने के लिए जागरूक रहना जरूरी है।

इस अवसर पर विशाल बनवाल, अविनाश शर्मा, ऋषि, अजु ठाकुर, नितीश शारदा, विरेंद्र, गौतम, मंजीत, रेवा, संध्या बड़याल, बलदेव, सरिता संस्था के सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहे। बहरहाल, जिले भर में कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए सरकारी तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हो गया। लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है और सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण होने पर तुरंत उपचार करवाने की सलाह दी जा रही है। 

Coronavirus: क्यों बढ़ी एन-95 मास्क की मांग, जानें इसकी खासियत और कोरोना से बचाव के तरीके

Rann of Kutch: कोरोना नहीं इस वजह से हुई गुजरात के कच्छ आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।