Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता की घटना पर हिमाचल में रोष, अस्पतालों में लगा ताला; मरीज हुए परेशान
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रशिक्षु डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। हिमाचल प्रदेश में सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने 24 घंटे हॉस्पिटल को बंद रखने का निर्णय लिया। हॉस्पिटल बंद होने से मरीज काफी परेशान दिखे। अब IMA के निर्णय के आधार पर तय होगा कि हड़ताल आगे जारी रहेगा या नहीं।
राज्य ब्यूरो, शिमला। भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश में सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में मरीजों का उपचार पूरी तरह से बंद रहा।
अस्पतालों में चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक का रेप और निर्मम हत्या को लेकर सेवाएं चौबीस घंटों के लिए बंद रखी और इस दौरान गेट मीटिंग भी की गई।
सरकार के साथ-साथ निजी अस्पताल भी रहे बंद
अस्पतालों में उपचार के लिए दूर दराज के क्षेत्रों से आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और टेस्ट तक नहीं हुए। चिकित्सक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब सरकारी चिकित्सकों के साथ निजी अस्पतालों में भी सेवाएं बंद रही।अभी तो चौबीस घंटे के लिए सेवाएं बंद रखी गई हैं लेकिन आगे भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के निर्णय के आधार पर होगा फैसला जारी रहेगी हड़ताल या फिर 24 घंटे की रहेगी।यह भी पढ़ें- Kolkata Doctor Rape-Murder Case: देवभूमि में उबाल, पहाड़ से मैदान तक सड़कों पर उतरे डॉक्टर; तस्वीरें
उपचार कराने आए मरीज हुए परेशान
लोग दूर दराज के क्षेत्रों से उपचार व टेस्ट करवाने के लिए खाली पेट आए थे। ऐसे में सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी न तो चिकित्सकों ने मरीजों को देखा न ही टेस्ट हुए। चिकित्सक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर न्याय की मांग कर रहे हैं और चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके। चिकित्सकों ने अस्पतालों में गेट मीटिंग कर स्पष्ट तौर पर कहा कि ऐसी घटना के बाद डी का माहौल व्याप्त है। इन घटनाओं के बाद भी ऐसी घटनाएं रूक नहीं रही हैं क्योंकि अपराधियों पर नकेल नहीं कसी जा रही है और उन्हें बचाने का प्रयास हो रहा है।
यह भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में पीएम मोदी को पत्र लिखेंगे IMA अध्यक्ष, बोले- प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप करने का ये सही समय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।