सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगा पाएं आय व रोजगार, जानें कब करें आवेदन; कितना आएगा खर्च
सोलर पैनल लगाकर आय व रोजगार दोनों हासिल किए जा सकते हैं इसके लिए नौ से 23 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 18 Sep 2019 12:07 PM (IST)
शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल में 27 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता है मगर हाइडल सेक्टर में मंदी जैसे हालात हैं। हाइडल सेक्टर में निवेशक नहीं आ रहे हैं। अब सरकार का जोर सौर ऊर्जा के दोहन पर है। ऊर्जा दोहन से जुड़े हिमाचल सरकार के उपक्रम हिम ऊर्जा ने 250 से 500 किलोवाट की क्षमता वाले सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन प्रोजेक्टों में सौर ऊर्जा पैदा करने की क्षमता 28 मेगावाट की होगी।
बंजर जमीन में सोलर पैनल लगाकर आय व रोजगार दोनों हासिल होंगे। एक मेगावाट तक के प्रोजेक्ट में चार करोड़ की लागत आएगी। 28 मेगावाट तक के प्रोजेक्ट में 112 करोड़ का निवेश होगा। बिजली बेचने की चिंता निवेशक को नहीं रहेगी। इसे बिजली बोर्ड बाजार दाम पर खरीदेगा। इसके लिए नौ से 23 अक्टूबर तक आवेदन करें। न्यूनतम 56 और अधिकतम 112 आवेदन स्वीकार होंगे। ऐसा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। एक मेगावाट के प्रोजेक्ट के लिए 25 बीघा बंजर जमीन चाहिए। एक साल के अंदर अंदर सोलर पैनल लगाने से बिजली पैदा होनी आरंभ हो जाएगी। करीब दस साल में निवेश किया पैसा वापस हो जाएगा। इसके बाद मुनाफा होगा। सोलर पैनल की उम्र 25 साल होगी। इसके बाद इनकी मरम्मत करवानी होगी। बिजली लाइन बिछाने का खर्च आवेदक को वहन करना होगा।
पैनल निजी भूमि पर स्थापित करने होंगेसौर ऊर्जा का दोहन सरकार की प्राथमिकता है। सौर ऊर्जा प्रोजेक्टों में हाइडल प्रोजेक्टों की तुलना में कम खर्च आएगा जबकि रोजगार और कमाई ज्यादा होगी। इसमें सबसिडी का प्रावधान नहीं है क्योंकि ये व्यावसायिक प्रोजेक्ट हैं।
कृतिका कुलहारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिम ऊर्जा
कौन होगा पात्रसौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने को लेकर हिमाचल के स्थायी निवासी आवेदन के लिए पात्र हैं। पार्टनरशिप फर्म तथा प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां भी आवेदन कर सकती हैं बशर्ते इनमें स्थायी हिमाचलियों का शेयर 100 प्रतिशत हो। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ पांच हजार रुपये आवेदन शुल्क हिम ऊर्जा के खाते में जमा करना होगा। पिछले वर्ष 20 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगभग 41 आवेदकों को आवंटित किए गए थे।
यहां सरकारी खजाने से हो रही है साहबों की मौज, चाय-कॉफी का खर्च जान हैरान रह जाएंगे आपअंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में आने से देवता कर सकते हैं इंकार, बतायी ये खास वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।