Himachal Earthquake: शिमला में भूकंप के झटके, धरती हिलने से घरों के बाहर निकले लोग; पढ़ें कितनी रही तीव्रता
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई है। आज शाम तीन बजकर 32 मिनट पर धरती डोली है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अच्छा बात यह है कि अभी तक किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं है।
डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई है। आज शाम तीन बजकर 32 मिनट पर धरती डोली है।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अच्छा बात यह है कि अभी तक किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं है। ना ही किसी तरह के नुकसान की सूचना है।
भूकंप का केंद्र चिड़गांव के काशाघार था
बता दें कि प्रदेश में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चिड़गांव के काशाघार में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन मापी गई है। भूकंप के झटके शनिवार को दोपहर बाद 3:32 बजे आए।भूकंप के झटके शिमला के अलावा रोहड़ू, चौपाल, किन्नौर और सोलन में महसूस किए गए। प्रदेश में कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है। हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिए अति संवेदनशील क्षेत्र है और इसका क्षेत्र भूकंप जोन चार और पांच में आता है।
भूकंप रोधी घर बनाने के लिए किया प्रेरित संवाद
जिला हमीरपुर के कांगू तथा गलोड़ में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से समर्थ 2024 के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से आए त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटिका व समूहगान जागो भईया जागो आज के माध्यम से लोगों को जागरूक किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा।लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से किया जागरूक
कार्यक्रम का संचालन निशांत गिल ने किया, जिसमें सूचना एवं जन संपर्क विभाग के मनीष गिल, पुनीत शर्मा, ममता देवी, रितेश अग्निहोत्री, वैष्णवी, पूजा, सुनील, रवि कुमार, सोनू आदि कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताया कि हमें भूकंपरोधी घर बनाने चाहिए, क्योंकि इस प्रकार के घरों पर भूकंप का असर बहुत कम होता है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान वीना देवी, वार्ड पंच तथा गांववासी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।