Himachal Pradesh: लाहौल-स्पीति में भूकंप, 3.4 मापी गई तीव्रता; कोई हताहत नहीं
Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में बुधवार को भूंकप महसूस किया गया। रिक्टर पैमान पर भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई है। भूकंप से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। विचारणीय है कि पिछले महीने हिमाचल के कांगड़ा जिले में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि उस दौरान भी किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Thu, 10 Aug 2023 02:39 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में बुधवार को भूंकप महसूस किया गया। रिक्टर पैमान पर भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई है। भूकंप से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
An earthquake of magnitude 3.4 hits Himachal Pradesh's Lahaul and Spiti district: National Center for Seismology pic.twitter.com/OYpm03Ax3g
— ANI (@ANI) August 9, 2023
भूकंप की यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र भारतीय भूंकप विभाग ने दी। प्रदेश में यह झटके 23:20:41, भारतीय मानक समय (IST) पर महसूस किए गए। विचारणीय है कि पिछले महीने हिमाचल के कांगड़ा जिले में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, उस दौरान भी किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।