अब सबको मिलेगा रोजगार, दक्षिण कोरिया की तर्ज पर हिमाचल में बनेगी ईको स्टार्टअप नीति; बजट में भी होगा इजाफा
हिमाचल में दक्षिण कोरिया की तर्ज पर ईको स्टार्टअप नीति तैयार की जाएगी। जिसके तहत बेरोजगारी का स्थायी समाधान निकलेगा। इसके शुरू होने से युवाओं को आईटी और फूड आधारित स्टार्टअपस के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। सरकार की नई स्टार्टअप नीति के केंद्र में महिलाएं होंगी।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 24 Oct 2023 10:40 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News: हिमाचल में दक्षिण कोरिया की तर्ज पर ईको स्टार्टअप नीति तैयार की जाएगी। जिसके तहत बेरोजगारी का स्थायी समाधान निकलेगा।
प्रदेश में अभी तक सूचना प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्टअप ( Eco startup policy) स्थापित हो सके हैं। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण केंद्रित स्टार्टअप भी आगे आए हैं। दो-तीन करोड़ के मामूली बजट से प्रदेश में युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने में वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्टार्टअप योजना को मिलेगा बढ़ावा
पिछले पांच साल के दौरान सौ से कम स्टार्टअप व्यवसायिक तौर पर खड़े हो पाए हैं। लेकिन अब राज्य में स्टार्टअप योजना उड़ान भरेगी, जिसके तहत युवाओं को आईटी और फूड आधारित स्टार्टअपस के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की नई स्टार्टअप नीति के केंद्र में महिलाएं होंगी। महिलाएं स्टार्टअप और नवोन्मेष की अगुवाई करने के लिए आगे आएंगी।
दक्षिण कोरिया ईको स्टार्टअप है विख्यात
ग्रामीण क्षेत्र की गतिविधियां जोकि व्यावसायिक दृष्टि से मजबूत आधार बन सकती हैं, उनपर मुख्य रुप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। हिमाचल सरकार में प्रधान सचिव आरडी नजीम और उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति इस संबंध में जानकारी लेने के लिए सियोल गए थे।
दक्षिण कोरिया ईको स्टार्टअप (South Korea Eco startup policy) के लिए विश्वविख्यात है। दोनों अधिकारी सरकार को स्टार्टअप संबंधी रिपोर्ट सौंपेंगे। उसके आधार पर सरकार नई स्टार्टअप नीति निर्धारण करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।