Shimla में इन आठ इलाकों में भवन निर्माण पर लगी रोक, शिमला योजना क्षेत्र के तहत ग्रीन एरिया में हुए शामिल
Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने शिमला योजना क्षेत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें आठ नए ग्रीन एरिया शामिल किए गए हैं। इनमें मशोबरा बालूगंज का बैंड टुकड़ा आंद्री शिव मंदिर आंद्री समरहिल के तल व गिरी बीसीएस खलीनी और मिस्ड चैंबर वे इलाके हैं जिन्हें ग्रीन क्षेत्र में शामिल किया गया है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने शिमला योजना क्षेत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें आठ नए ग्रीन एरिया शामिल किए गए हैं। अब ग्रीन एरिया की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। छराबड़ा में राष्ट्रपति निवास के आस-पास के रिट्रीट क्षेत्र को ग्रीन एरिया में शामिल करने व उच्च सुरक्षा क्षेत्र के कारण भवन निर्माण या अन्य कार्य नहीं हो सकेंगे।
इन आठ क्षेत्रों को ग्रीन एरिया में शामिल किया गया
मशोबरा, बालूगंज का बैंड टुकड़ा आंद्री, शिव मंदिर आंद्री, समरहिल के तल व गिरी, बीसीएस खलीनी और मिस्ड चैंबर वे इलाके हैं जिन्हें ग्रीन क्षेत्र में शामिल किया गया है। रामचंद्रा चौक वाले क्षेत्र में प्लाट पर सूखा या हरा पेड़ होने पर भवन बनाने की अनुमति नहीं मिलेगी। छराबडा उच्च सुरक्षा क्षेत्र में भवन निर्माण पर रोक लगा दी है। यह क्षेत्र राष्ट्रपति संपदा के साथ-साथ कल्याणी हेलीपेड के मुख्य प्रवेशद्वार से शुरू होने वाला उच्च सुरक्षा क्षेत्र है।
पर्यावरण को संरक्षण प्राप्त कराना उद्देश्य
इसमें छराबड़ा रिट्रीट रोड पर पंजाब गवर्नर हाउस, मशोबरा भेखल्टी रोड से नीचे, मशोबरा बेखल्टी रोड की ओर मशोबरा बाजार और भेकाल्टी रोड जंक्शन तक और मशोबरा के बाद शिमला मंडी रोड आदि शामिल है। इस निर्णय से शिमला शहर में पर्यावरण को संरक्षण मिलेगा और प्राकृतिक आपदा से बचाव होगा।यह भी पढ़ें- Himachal: अगर डेंटल क्लीनिक खोलने का है प्लान तो पढ़ लें ये खबर, हिमाचल सरकार ने जारी की SOP; यहां जानें योग्यता और शर्तें
यह भी पढ़ें- Himachal News: पाले की मार झेल रही फसलें, गेहूं-लहसुन समेत ये सब्जियां सूखे की चपेट में; बारिश की आस में पथराई आंखें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।