Lok Sabha Election 2024: चाय पर चुनावी चर्चा... लाखों रुपये का खर्चा, प्रत्याशियों के हर खर्च पर चुनाव आयोग की नजर
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दौरान प्रत्याशी अपने संसदीय क्षेत्रों में यहां की लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते हैं। ऐसे में चाय-नाश्ते या फिर फूलों के हार जैसे तमाम खर्चे होते हैं। इन सभी खर्चों पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखता है। आइए पढ़ते हैं चुनाव प्रचार के दौरान लोकसभा प्रत्याशी किस-किस प्रकार के खर्चे करते हैं।
अनिल ठाकुर, शिमला। चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दिनों में चाय पर चर्चा खूब होती है। प्रदेश में 2019 के संसदीय चुनाव में कार्यकर्ता व नेता प्रत्याशियों की लाखों रुपये की चाय पी गए। कई प्रत्याशियों की चाय का खर्च लाखों में है तो कई प्रत्याशियों का चाय पर खर्च ही नहीं आया।
फूलों पर भी नेताओं ने हजारों रुपये खर्च किए हैं। प्रदेश में चार संसदीय सीटों पर चुनाव हो रहा है व छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। संभव है कि इस बार भी लाखों रुपये का खर्च चाय पर आएगा। यानी प्रत्याशियों को चाय खूब महंगी पड़ रही है।
चाय महंगी इसलिए भी है क्योंकि प्रत्याशियों के हर खर्च पर चुनाव आयोग की नजर रहती है। चुनाव संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार में कहां पर कितना पैसा खर्च किया, इसका पूरा ब्योरा चुनाव आयोग को देना पड़ता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं को लाखों रुपये की चाय पिलाई थी।
ये भी पढ़ें: Himachal में BJP ने पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय और राकेश चौधरी को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी से निकालने की ये है वजह
जब रामलाल के कार्यकर्ता पी गए 2.57 लाख रुपये की चाय!
2019 के लोकसभा चुनाव में रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान रामलाल ने कार्यकर्ताओं की दिल खोलकर सेवा की। चुनाव आयोग को दिए ब्योरे के अनुसार उन्होंने दो लाख 57,942 रुपये की चाय, कोल्ड ड्रिंक व जूस कार्यकर्ताओं को पिलाया। फूल मालाओं पर उन्होंने 45,142 रुपये खर्च किए थे।अनुराग ने पिलाई 1.24 लाख रुपये की चाय
इसी चुनाव में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने एक लाख 24550 रुपये की चाय, जूस व कोल्ड ड्रिंक पिलाया। फूलमालाओं पर 89,450 रुपये खर्च किए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।