Shimla News: कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम पहुंची EVM, तीन स्तरीय सुरक्षा तैनात; मतगणना के लिए तैयार पुलिस का प्लान
Himachal Lok Sabha Election 2024 शिमला में चुनाव खत्म होने के बाद देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में पहुंची। शिमला जिला के हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यह स्ट्रांग कई मतदान केंद्रों के बिलकुल समीप हैं तो वहीं कई मतदान केदों से करीब 20 से 25 किलोमीटर की दूरी है।
जागरण संवाददाता, शिमला। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) के लिए शिमला जिला में हुए मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा के साथ ईवीएम मशीने स्ट्रांग रूम पहुंची। सभी मतदान केंद्रो से ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम (Strong Room) पहुंचाने का काम देर रात तक चलता रहा।
कई मतदान केंद्रों से रात 12 बजे भी ईवीएम मशीनें (EVM Machine) स्ट्रांग रूम मे पहुंची। इसका कारण यहा था कि कई मतदान केंद्रों में देर शाम तक मतदान की प्रकिया चलती रही। इसके बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम पहुंचाना पड़ा।
शिमला के हर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाया गया स्ट्रांग रूम
शिमला जिला के हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यह स्ट्रांग कई मतदान केंद्रों के बिलकुल समीप हैं, तो वहीं कई मतदान केदों से करीब 20 से 25 किलोमीटर की दूरी है। ऐसे में आधी रात तक ईवीएम मशीनों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने का सिलसिला चलता रहा है।यह भी पढ़ें: Himachal News: 'EVM से नहीं हुई छेड़छाड़ तो कांग्रेस के पक्ष में होंगे चुनाव नतीजे...', प्रतिभा सिंह ने किया दावा
अब कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। यहां पर 3 त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। यानि सुरक्षा के लिए 3 परतें बनाई गई है। पहले स्तर पर सीआरपीएफ यानि सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स के जवान शामिल है।
बाहर जिला पुलिस का सख्त पहरा
सुरक्षा के दूसरे घेरे में हिमाचल पुलिस की बटालियनों के जवान है। यह जवान भी हथियार से लेस हैं। वहीं इसके बाहर जिला पुलिस का पहरा है। स्ट्रांग रूम को चारों से पुलिस के जवानों ने घेर रखा है। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति का स्ट्रांग रूम में प्रवेश नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: चंबा के सात मतदान केंद्रों पर लोगों ने नहीं दिया वोट, लाख मनाने पर भी टस से मस नहीं हुए ग्रामीण
स्ट्रांग रूम के बाहर भी किसी व्यक्ति को ज्यादा देर तक रुकने की इजाजत नहीं हैं। मतगणना के बाद इन ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से वेयर हाऊस के लिए शिफ्ट किया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से ईवीएम मशीनों के रखरखाव के लिए वेयर हाऊस भी बनाए गए है। इन वेयर हाऊस में करीब 3 महीनों तक ईवीएम मशीनों को रखा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।