Move to Jagran APP

एक्जिम बैंक ने हिमाचल में निर्यात रणनीति पर दी प्रस्‍तुति, CM बोले- हिमालयी राज्यों में दूसरा स्थान पर प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में एक्जिम बैंक ने हिमाचल में निर्यात रणनीति पर प्रस्‍तुति दी। सुक्‍खू ने कहा कि सोलन जिला के नालागढ़ में मेडिकल डिवाईस पार्क और जिला ऊना में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना की जा रही है। एक्जिम बैंक की प्रबंध निदेशक हर्षा बगनानी ने अपनी प्रस्तुति के दौरान राज्य सरकार को विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय पोषण का आश्वासन दिया।

By Parkash Bhardwaj Edited By: Himani Sharma Published: Mon, 24 Jun 2024 08:05 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2024 08:05 PM (IST)
हिमाचल का निर्यात क्षेत्र में 15वां स्‍थान

राज्य ब्यूरो, शिमला। एक्जिम बैंक (एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया) ने आज यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष हिमाचल प्रदेश में संभावित निर्यात रणनीति के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश फार्मास्यूटिकल्स, टैक्सटाइल्स, लाइट इंजीनियरिंग, गुड्स, स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी तथा अन्य क्षेत्रों के लिए विनिर्माण हब बन गया है।

राज्‍य के निर्यात में इतनी हुई वृद्धि

सीएम ने कहा कि वर्ष 2019-20 से राज्य का निर्यात 9,822.08 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2022-23 में 17,543.49 करोड़ रुपये हो गया है, जो 62 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है। इमसें फार्मास्यूटिकल्स और टैक्सटाइल्स प्रमुख क्षेत्र हैं, जिसका प्रदेश के कुल निर्यात में 80 प्रतिशत हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: Himachal Crime: शिमला में चार नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में शिक्षक पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

प्रदेश को निवेश मित्र राज्य बनाने के लिए विभिन्न प्रयास किए गए हैं, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेश को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का निर्यात क्षेत्र में सभी राज्यों में 15वां और हिमालयी राज्यों में दूसरा स्थान है।

ऊना में बल्‍क ड्रग पार्क की स्‍थापना: सुक्‍खू

सुक्‍खू ने कहा कि सोलन जिला के नालागढ़ में मेडिकल डिवाईस पार्क और जिला ऊना में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक हब में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने लिए उद्यमियों को विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान करेगी। उन्होंने राज्य का निर्यात बढ़ाने और संबंधित कमियों में सुधार के लिए दिए गए मूल्यवान सुझावों के लिए एक्जिम बैंक का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी... नेपाली महिला के डेरे पर मारा छापा, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद; गिरफ्तार

हर्ष बगनानी ने दिया था क्षेत्रों में वित्तीय पोषण का आश्वासन

एक्जिम बैंक की प्रबंध निदेशक हर्षा बगनानी ने अपनी प्रस्तुति के दौरान राज्य सरकार को विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय पोषण का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.