Move to Jagran APP

Fancy Number Plate: कोटखाई में वाहनों के वीवीआईपी नंबरों के लिए लगी करोड़ों की बोली

शिमला में खुले नए उपमंडल में पहली बार लगी वाहनों के नंबरों की बोली ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। यहां पर लगी नंबरों की बोली करोड़ों रुपये में पहुंच गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा बोली कोटखाई उपमंडल में एचपी99-9999 के लिए लगी है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 04:06 PM (IST)
Hero Image
कोटखाई में गाडी के वीवीआईपी नंबरों के लिए लगी करोड़ों की बोली
शिमला, जागरण संवाददाता :  शिमला (Shimla)  में खुले नए उपमंडल में पहली बार लगी वाहनों के नंबरों की बोली ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। यहां पर लगी नंबरों की बोली करोड़ों (Crores Bid) रुपये में पहुंच गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा बोली कोटखाई उपमंडल में एचपी99-9999 के लिए लगी है। इसकी बोली में 26 लोगों ने हिस्सा लिया है।

एक करोड़ के ऊपर पहुंची बोली 

ये बोली 1 करोड़ 11 हजार रुपये तक पहुंच गई। वहीं, अन्य वीवीआइपी नंबरों के लिए भी लग रही बोली लाखों रुपये में जा रही है। एचपी 99-0009 की बोली में दस लोगों ने हिस्सा लिया, इसकी बोली की राशि 21 लाख रुपये तक पहुंची है। हालांकि, इन वाहनों की बोली के लिए आरक्षित राशि एक हजार रुपये तय की थी।

नंबरों को बेच कर सरकार की अच्छी-खासी आय होगी 

हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि यदि यह पैसा जमा करा दिया जाता है तो नंबरों को बेचकर सरकार को अच्छी-खासी आय होने की उम्मीद है । वहीं इसी बोली में एचपी 99-00005 की बोली में पांच लोगों ने आवेदन किया था। इसमें इसकी बोली 20 लाख 10 हजार रुपये की लगी है।

हजारों रुपयों से लगनी शुरू हुई बोली  

वहीं, एचपी 99-0003 की बोली 1057500, एचपी 99- 9900 की बोली 9,52,500 की लगाई गई है। इसी तरह से एचपी99-0007 की बोली 543000 रुपए की लगाई गई है। इसी तरह से एचपी 99-0007 की बोली 135000 की लगी है। इनके अलावा दो नंबरों की बोली 75 तो दो नंबरों की बोली 50 हजार रुपये की लगी है।

चार नंबरों के लिए 15 हजार रुपये की बोली लगाई गई है। जिला प्रशासन ने माना कि बोली में इतनी राशि की बात चली है, लेकिन फिलहाल इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।