Himachal News: शिमला में 16 अगस्त से शुरू होगा International Film Festival, 27 देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी
16 अगस्त यानी कल से 10वां शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Shimla International Film Festival) का आगाज होगा। इस फिल्म महोत्सव में बैंडिट क्वीन सीमा बिस्वास गेयटी हेरिटेज कल्चरल कॉम्प्लेक्स में दर्शकों से रूबरू होंगी। शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अद्वितीय हाइलाइट्स के साथ सिनेमा का एक वैश्विक उत्सव है। इसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष रूप से क्यूरेट की गई फिल्मों का चयन किया गया है।
जागरण संवाददाता, शिमला। 10वां शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 16 अगस्त से गेयटी थियेटर परिसर शिमला में सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, भाषा और संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार और हिमालयन वेलोसिटी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
तीन दिवसीय इस प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में 27 देशों और 22 राज्यों की फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह महोत्सव फिल्म प्रेमियों, फिल्म उद्योग के पेशेवरों और सांस्कृतिक प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण महोत्सव है।
प्रतिष्ठित संगठनों की फिल्में शामिल हैं
इस वर्ष के महोत्सव में फिल्म उद्योग के कुछ सबसे प्रतिष्ठित संगठनों की ओर से निर्मित फिल्में शामिल हैं। दर्शकों को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम, सूचना व प्रसारण मंत्रालय, बिचित्रा कलेक्टिव और भारतीय वृत्तचित्र निर्माता संघ की ओर से निर्मित फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा। फिल्म में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों को क्यूरेटर के माध्यम से प्रतियोगिता के बाद स्क्रीनिंग के लिए एक चयनित किया गया है।बच्चों के लिए भी की गई है व्यवस्था
इस उत्सव में बच्चों के लिए बचपन सेगमेंट के तहत गौथिक थिएटर में बाल उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्देश्य युवा दर्शकों को फिल्म निर्माण की बारीकियों से परिचित कराना है। बच्चों के लिए विशेष रूप से क्यूरेट की गई फिल्मों का चयन मनोरंजक और शैक्षिक सामग्री से परिपूर्ण रहेगा।
27 देशों फिल्में दिखाएंगी जाएंगी
फिल्म महोत्सव में 27 देशों की फिल्मों का स्क्रीनिंग के लिए चयन किया गया है जो अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की एक समृद्ध फिल्मों का मिश्रण है। इन वैश्विक प्रविष्टियों के साथ, 22 राज्यों की क्षेत्रीय फिल्में प्रदर्शित की जाएगी, जो स्थानीय फिल्म निर्माण परंपराओं और देश के भीतर विविध संस्कृतियों को समेटे हुए हैं।महोत्सव में श्रद्धांजलि स्वरुप प्रदर्शनी
भारतीय सिनेमा के दो सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व राज कपूर और देव आनंद के शताब्दी वर्ष को एक विशेष श्रद्धांजलि स्वरुप महोत्सव में एक समर्पित प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है । यह प्रदर्शनी फिल्म उद्योग में उनके योगदान और उनकी स्थायी विरासत पर प्रकाश डालेगी। उपस्थित लोगों को यादगार वस्तुओं, क्लिप, फोटो गैलरी और पूर्वव्यापी प्रदर्शनों के माध्यम से अपने शानदार करियर के विषय में जानने का अवसर मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।