Shimla News: शिमला में वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरे होंगे पांच प्रोजेक्ट, निगम के मेयर ने दिए सभी एजेंसियों को निर्देश
शिमला में वित्तीय वर्ष के अंत तक पांच प्रोजेक्ट पूरे होंगे। इन प्रोजेक्टों में रिज मैदान बन रहे शौचालय लक्कड़ बाजार बस अड्डे से बन रही लिफ्ट व ऑकलैंड से बन रही लिफ्ट शामिल है। इसके साथ ही लोअर बाजार से बन रही लिफ्ट को भी जल्द ही बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शहर में दो पार्किंगों के काम से लेकर अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
जागरण संवाददाता, शिमला। शहर में इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक पांच प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। इन प्रोजेक्टों में रिज मैदान बन रहे शौचालय , लक्कड़ बाजार बस अड्डे से बन रही लिफ्ट व ऑकलैंड से बन रही लिफ्ट शामिल है। इसके साथ ही लोअर बाजार से बन रही लिफ्ट को भी जल्द ही बनाने के निर्देश दिए हैं। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे इन प्रोजेक्टों का काम पूरा करने के लिए एक साल की एक्सटेंशन दी गई हैं।
इसके साथ ही शहर में दो पार्किंगों के काम से लेकर अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन सभी के काम को तय समय में पूरा करने के निर्देश निगम के मेयर ने अधिकारियों को जारी किए हैं। इन सभी को पूरा करके लोगों को इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक देने के निर्देश नगर निगम में सुरेंद्र चौहान ने अधिकारियों के दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि किसी भी तरह से इसमें कोताही नहीं बरती जाएगी।
इन प्रोजेक्ट में पहले ही हो चुकी है देरी
इन प्रोजेक्ट में पहले ही बहुत देरी हो चुकी है। यदि इन प्रोजेक्ट में ओर देरी होती है तो इनके निमार्ण की लागत में ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए निगम के मेयर ने उन्हें निर्देश दिए हैं कि प्रोजेक्टों की लागत कम ही रहे, शहर के लोगों को मिलने वाली सुविधा भी जल्द मिल सके। इस दिशा में काम करने की जरुरत है।यह भी पढ़ें: Photos: चांदी सा चमक उठा हिमाचल, शिमला से लेकर मनाली तक बिछी बर्फ की सफेद चादर; चारों तरफ दिखा जन्नत सा नजारा
केंद्रीय लोक निमार्ण विभाग रोप वे से लेकर सभी एजेंसियां शामिल
मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर में आम लोगों की सुविधा के लिए इन प्रोजेक्टों में काम किया जा रहा है। प्रोजेक्टों में ज्यादा देरी होने के कारण इसकी लागत बढ़ रही है, साथ ही लोगों को सुविधा के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।यह भी पढ़ें: World Wetland Day 2024: पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने के लिए CM Sukhu की पहल, रिवालसर-खजियार झील भी वेटलैंड में शामिलइसे खत्म करने के लिए सभी एजेंसियों को इन प्रोजेक्टों के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसमें राज्य लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय लोक निमार्ण विभाग रोप वे से लेकर सभी एजेंसियां शामिल है। हर काम के लिए टारगेट तय किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब जून तक हर महीने समीक्षा की जानी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।