अब शिमला जाने से खुद को नहीं रोक पाएंगे आप, मनोरंजन का होगा हाईडोज; फ्लाइंग फेस्टिवल देगा भरपूर आनंद
Paragliding in Shimla 12 से 15 अक्टूबर तक जुन्गा में होने वाले फ्लाइंग फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए देश विदेश के पैराग्लाइडर पहुंच रहे हैं। फेस्टिवल से पर्यटन के पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है।इसमें देश विदेश के जाने माने पैराग्लाइडर्स हिस्सा लेंगे। इससे निश्चित रूप से पर्यटन को पंख लगेंगे। इससे पर्यटक शिमला में एक दो दिन से ज्यादा ठहरेंगे।
By rohit nagpalEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 04:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शिमला। Paragliding in Shimla: 12 से 15 अक्टूबर तक जुन्गा में होने वाले फ्लाइंग फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए देश विदेश के पैराग्लाइडर पहुंच रहे हैं। फेस्टिवल से पर्यटन के पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है।
12 अक्टूबर को होगा फ्लाइंग फेस्टिवल
जिला में पर्यटन की दृष्टि से प्रशासन और साइट्स विकसित करेगा। शिमला में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जुन्गा में 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शिमला के जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश विदेश के जाने माने पैराग्लाइडर्स हिस्सा लेंगे।
शिमला की ओर आकर्षित होंगे पर्यटक
शिमला जिला प्रशासन और पर्यटन विकास निगम को उम्मीद है कि इससे पर्यटक शिमला की ओर आकर्षित होंगे। शिमला में जिला प्रशासन और होटल एसोसिएशन ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर पर्यटको से जुन्गा में इस साहसिक खेल को देखने की गुजारिश की है।सौ से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग
अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने बताया कि इससे निश्चित रूप से पर्यटन को पंख लगेंगे। इससे पर्यटक शिमला में एक दो दिन से ज्यादा ठहरेंगे। उन्होंने कहा की सौ से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला जिला में इस तरह की साइट्स हैं , जहां खेलों को बढ़ावा दिया जा सकता हैं। इसके लिए जिला प्रशासन व पर्यटन निगम कार्य कर रहा है। इससे खेलो को बढ़ावे के साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।यह भी पढ़ें- Landslide in Chaura: किन्नौर में चौरा के पास हुआ भारी भूस्खलन, सड़कों पर आया भारी मलबा और पत्थर; NH-5 अवरुद्ध
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।