Himachal: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकार पर उठाए सवाल, बोले- यदि समय से तैयारी होती तो कम हो सकता था नुकसान
हिमाचल प्रदेश आपदा पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अब तक जो भी कार्रवाई की गई है वह आपदा के बाद की गई है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जहां गंभीर क्षति हो सकती है वहां व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। राजधानी शिमला में भी पहले से उचित कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने गत दिवस कृष्णानगर का दौरा भी किया था।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Thu, 17 Aug 2023 06:17 PM (IST)
शिमला, एएनआई: हिमाचल प्रदेश आपदा पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अब तक जो भी कार्रवाई की गई है, वह आपदा के बाद की गई है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जहां गंभीर क्षति हो सकती है वहां व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। राजधानी शिमला में भी पहले से उचित कदम नहीं उठाए गए।
#WATCH | "Whatever actions taken in Himachal Pradesh so far, are taken post-disaster. Arrangements should be made in the disaster-prone areas where severe damages could occur...Proper steps are not taken beforehand even in the capital city Shimla," says Former HP CM Jairam Thakur… pic.twitter.com/IpjrZcPTSG
— ANI (@ANI) August 17, 2023
उन्होंने गत दिवस (16 अगस्त) को कृष्णा नगर वार्ड का दौरा कर शरणार्थियों से मुलाकात की थी। साथ ही आईजीएमसी में घायल लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम भी जाना था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।