पूर्व विधायकों ने की अपनी पेंशन में DA बढ़ाने की मांग, बढ़ोतरी हुई तो एक IAS की सैलरी से ज्यादा मिलेगी धनराशि
Pension of Mla सरकारी अफसरों की तरह पूर्व विधायकों ने बेसिक पेंशन में डीए को समायोजित कर बढ़ाने की मांग की है। अगर ऐसा होता है तो एक बार के पूर्व विधायक की पेंशन 93 हजार से बढ़कर 1.25 लाख पहुंच जाएगी। वहीं विधानसभा में पूर्व विधायकों का नेतृत्व करने वाले बाबूराम गौतम और गोविंद राम शर्मा डीए समायोजन की बात उठा चुके हैं।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 29 Sep 2023 09:40 AM (IST)
शिमला, राज्य ब्यूरो: विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायकों और पूर्व विधायकों की सुविधा कमेटी की बैठक तीन बार संशोधित होने के बावजूद आयोजित नहीं हो पाई। पूर्व विधायकों का नेतृत्व करने वाले बाबूराम गौतम और गोविंद राम शर्मा बेसिक पेंशन में डीए समायोजित करने के विषय को उठा चुके हैं। जनसेवा कर चुके पूर्व विधायक चाहते हैं कि जिस तरह से सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की पेंशन में डीए को समायोजित किया गया है, ठीक उसी तर्ज में पूर्व विधायकों को मिल रहा डीए बेसिक पेंशन में समायोजित करके पेंशन दी जाए।
पूर्व विधायकों की स्थिति ये है कि उन्हें इस समय 93,240 रुपये पेंशन मिलती है। ये पूर्व विधायक चाहते हैं कि उक्त धनराशि के साथ 159 फीसदी डीए को समायोजित करके उनकी पेंशन सुनिश्चित की जाए। यदि विधानसभा की सुविधा कमेटी ऐसा करती है तो एक बार के विधायक को मासिक पेंशन 1.25 लाख रुपये प्राप्त होगी। वर्तमान में पूर्व विधायक की बेसिक पेंशन 36 हजार रुपये है और 159 फीसदी डीए मिलता है।ये भी पढ़ें: Himachal में महिला आरक्षण बिल में संशोधन की मांग, अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
वर्तमान विधायकों के साथ बंधे हैं पूर्व विधायक
14वीं विधानसभा के विधायकों को मिलने वाली वित्तीय सुविधाओं के साथ पूर्व विधायकों का भविष्य जुड़ा हुआ है। यदि वर्तमान विधानसभा के विधायकों का वेतन बढ़ता है तो उसी स्थिति में पूर्व विधायकों की पेंशन संशोधित होकर बढ़ेगी। इस समय प्रत्येक विधायक 55 हजार रुपये बेसिक के साथ 2.10 लाख मासिक वेतन प्राप्त करता है।अभी पूर्व विधायक को 93,240 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त होती है। जबकि दो बार विधायक रह चुके व्यक्ति को 1.06 लाख रुपये और तीन बार के पूर्व विधायक को 1.19 लाख और चार बार का पूर्व विधायक 1.32 लाख रुपये पेंशन लेता है। यदि मौजूदा पेंशन धनराशि में मिल रहे 159 फीसदी डीए को शामिल कर लिया जाए तो पेंशन में 31,702 रुपये की वृद्धि होगी।