Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: ढली से सैंज तक बनेगा फोरलेन, जलोड़ी जोत सुरंग के लिए केंद्र ने मंजूर किए 1452 करोड़

    Dhali Sainj Four lane हिमाचल प्रदेश के शिमला में ढली से सैंज तक फोरलेन बनेगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि कुल्लू में जलोड़ी जोत सुरंग के लिए भी केंद्र ने 1452 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। लूहरी पुल की हालत सुधारने और कुमारसैन में नए पुलिस स्टेशन के निर्माण की भी योजना है।

    By Anil Thakur Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    ढली से सैंज तक फोरलेन निर्माण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्रतीकात्मक फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Dhali Sainj Four lane, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ढली से सैंज तक फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। राज्य लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द इस के लिए पीएमसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले विधायक लोकेंद्र कुमार के प्रश्न का उत्तर देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुल्लू पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलोड़ी जोत सुरंग निर्माण के लिए केंद्र ने 1452 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    लूहरी पुल की हालत खराब, वार्षिक योजना में बनेगा नया

    विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लूहरी-औट एनएच पर लूहरी में लगा पुल काफी पुराना हो गया है। इस पुल को अपग्रेड करने की जरूरत है। एनएचएआई के ध्यान में भी यह मामला लाया गया है। उन्होंने माना कि पुल की हालत अत्याधिक ट्रैफिक के कारण ठीक नहीं है। इसे देखते हुए कुल्लू जिले के खेगसू सब्जी मंडी के पास से शिमला जिले के अरपू को सतलुज नदी पर नए पुल के निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण को वार्षिक योजना में डाला जाएगा।

    बागा सराहन व बागीपुल से निरमंड सड़क के लिए दो-दो करोड़

    इस बीच, मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उन्होंने आनी विधानसभा हलके के बागीपुल से बागा सराहन के लिए और बागीपुल से निरमंड सड़क के रखरखाव के लिए दो-दो करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, CM बोले- मणिमहेश यात्रियों को रोकें पड़ोसी राज्य, जिला उपायुक्तों को दिए निर्देश

    कुमारसैन थाने के लिए जमीन चिह्नित, जल्द होगा निर्माण

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुमारैसन पुलिस स्टेशन निजी किराए के भवन में संचालित हो रहा है। विधायक कुलदीप सिंह राठौर के प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके भवन के निर्माण को बराडा में भूमि चिह्नित की गई है। शिक्षा विभाग की यह जमीन है जिसकी एनओसी मिल गई है। जल्द ही इस का निर्माण शुरू किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- CM Sukhu के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाए सुधीर शर्मा, विधानसभा में रोजगार सहित इन मुद्दों पर झूठ बोलने का आरोप

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: बारिश बादल फटना और अब बर्फबारी... हिमाचल में मौसम बना चुनौती, मनाली-लेह मार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे