Himachal News: ढली से सैंज तक बनेगा फोरलेन, जलोड़ी जोत सुरंग के लिए केंद्र ने मंजूर किए 1452 करोड़
Dhali Sainj Four lane हिमाचल प्रदेश के शिमला में ढली से सैंज तक फोरलेन बनेगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि कुल्लू में जलोड़ी जोत सुरंग के लिए भी केंद्र ने 1452 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। लूहरी पुल की हालत सुधारने और कुमारसैन में नए पुलिस स्टेशन के निर्माण की भी योजना है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Dhali Sainj Four lane, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ढली से सैंज तक फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। राज्य लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द इस के लिए पीएमसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले विधायक लोकेंद्र कुमार के प्रश्न का उत्तर देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुल्लू पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
जलोड़ी जोत सुरंग निर्माण के लिए केंद्र ने 1452 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
लूहरी पुल की हालत खराब, वार्षिक योजना में बनेगा नया
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लूहरी-औट एनएच पर लूहरी में लगा पुल काफी पुराना हो गया है। इस पुल को अपग्रेड करने की जरूरत है। एनएचएआई के ध्यान में भी यह मामला लाया गया है। उन्होंने माना कि पुल की हालत अत्याधिक ट्रैफिक के कारण ठीक नहीं है। इसे देखते हुए कुल्लू जिले के खेगसू सब्जी मंडी के पास से शिमला जिले के अरपू को सतलुज नदी पर नए पुल के निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण को वार्षिक योजना में डाला जाएगा।
बागा सराहन व बागीपुल से निरमंड सड़क के लिए दो-दो करोड़
इस बीच, मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उन्होंने आनी विधानसभा हलके के बागीपुल से बागा सराहन के लिए और बागीपुल से निरमंड सड़क के रखरखाव के लिए दो-दो करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, CM बोले- मणिमहेश यात्रियों को रोकें पड़ोसी राज्य, जिला उपायुक्तों को दिए निर्देश
कुमारसैन थाने के लिए जमीन चिह्नित, जल्द होगा निर्माण
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुमारैसन पुलिस स्टेशन निजी किराए के भवन में संचालित हो रहा है। विधायक कुलदीप सिंह राठौर के प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके भवन के निर्माण को बराडा में भूमि चिह्नित की गई है। शिक्षा विभाग की यह जमीन है जिसकी एनओसी मिल गई है। जल्द ही इस का निर्माण शुरू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।