Move to Jagran APP

Himachal: हिमाचल के धामी इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, बाल-बाल बची लोगों की जान; यातायात ठप

Himachal हिमाचल प्रदेश के शिमला के धामी इलाके के एक गांव में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत अटारी सहित ढह गई जिससे एक सरकारी कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और यातायात बाधित हो गया। इमारत के ढहने की आशंका को देखते हुए जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए इसे पहले ही खाली करा लिया गया था। जिससे लोगों की जान बच सकी

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 20 Jan 2024 03:37 PM (IST)
Hero Image
Himachal: हिमाचल के धामी इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, बाल-बाल बची लोगों की जान (प्रतीकात्मक चित्र)
भाषा, शिमला। शिमला के धामी इलाके के एक गांव में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत अटारी सहित ढह गई, जिससे एक सरकारी कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और यातायात बाधित हो गया। 

भाषा एजेंसी के मुताबिक, इस दुर्घटना से कोई जानमाल की होनी नहीं हुई है। समय रहते इमारत में मौजूद बाहर निकल आएं। इमारत के बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे।

महराहवाग गांव में हुआ हादसा

यह घटना क्षेत्र के महराहवाग गांव में 16 माइल पर दोपहर करीब 12 बजे हुई। अधिकारियों ने इस बाबत कहा कि राज कुमार नामक व्यक्ति का घर डूब रहा था और इमारत के आधार स्तंभों में दरारें आ गई थीं। उन्होंने बताया कि इमारत के ढहने की आशंका को देखते हुए जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए इसे पहले ही खाली करा लिया गया था।

पहाड़ी इलाके में खुदाई के चलते ढही इमारत

अधिकारियों ने बताया कि यहां धामी में सरकारी डिग्री कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क इमारत गिरने के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (ग्रामीण) निशांत ने कहा कि इस घर के ऊपर पहाड़ी इलाके में खुदाई के काम के कारण इमारत ढह गई। उन्होंने बताया कि गिरी हुई इमारत के ऊपर वाले क्षेत्र में दिनेश कुमार नामक व्यक्ति अपना घर बना रहा है। 

यह भी पढ़ें- Ram Mandir: आज से श्रीराम की नगरी में रंग जाएगी पहाड़ियों की नगरी, शिमला में तीन दिन तक चलेगा शोभायात्रा का कार्यक्रम

यह भी पढ़ें- Shimla: राज्य सहकारी बैंक के उपभोक्ताओं के लिए बनेगी वन टाइम सेटलमेंट नीति, CM सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने दिए निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।